नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. संजय सिंह ने कहा कि आज केजरीवाल ने सारे साक्ष्य रख कर बता दिया है कि शराब घोटाला तो बहाना है. इनका मकसद ऑपरेशन लोटस चलाकर सरकार गिराना है. क्योंकि केजरीवाल मोदी के आंखों की किरकिरी बन गए हैं. उनके शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल की चर्चा दुनिया भर में हो रही है.
संजय सिंह ने आगे कहा कि जो मोदी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेगा. उसे वह गिरफ्तार करके जेल में डालेंगे. दिल्ली सरकार गिराने के इनके सभी प्रयोग असफल हो गए हैं. अब केजरीवाल को गिरफ्तार करना ही इनका अंतिम प्रयोग है.
सौरभ भारद्वाज भी मोदी पर खूब बरसे: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज तक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि केंद्र सरकार ने किसी प्रदेश की सरकार के साथ ऐसा किया हो. जांच एजेंसियों ने झूठे केस में पहले आम आदमी पार्टी के नंबर 3 के नेता को गिरफ्तार किया. फिर नंबर 2 और अब शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने में लगी है.
उन्होंने कहा कि ऐसी क्या दुश्मनी हो गई कि इस तरह से पीछे पड़ गए हैं. दिल्ली के सभी लोग सोच रहे हैं. मोदी ने ठान लिया है कि इनके नीचे के दो मंत्रियों को जेल में डालने के बाद केजरीवाल को भी खत्म किया जाए. उन्हें जेल में 6 महीने डाला जाए. उसके बाद एजेंसियों का दिल्ली पंजाब में तांडव करवा कर पार्टी में तोड़फोड़ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CBI summons to CM Kejriwal: भाजपा पर बरसे राघव चड्ढा, कहा- केजरीवाल 'श्री कृष्ण', BJP वाले 'कंस'
MLA को डराकर सरकार गिराने की साजिश: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी और सीबीआई से विधायकों को डरा कर सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. प्रधानमंत्री केजरीवाल से दुश्मनी निभाते हुए बहुत आगे निकल गए हैं. एक तबका ऐसा है जो मोदी और केजरीवाल दोनों को पसंद करता है. आज वो तबका सोचने पर मजबूर है कि मोदी आप को खत्म करने के लिए ठीक नहीं कर रही हैं. जब राहुल गांधी को डिस्कालिफाई किया गया तो अरविंद पहले नेता थे जिन्होंने इसे गलत कहा था. कोई विपक्ष का नेता सरकार या प्रधानमंत्री से सवाल करता है तो उसकी ज़ुबान बंद करवा दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: CBI summons to CM Kejriwal: BJP का जोरदार हमला- खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देना बंद करें केजरीवाल