ETV Bharat / state

जामिया के अंसारी ऑडिटोरियम का आधुनिक नवीनीकरण, जल्द किए जाएगें सभागार में कार्यक्रम

दिल्ली के ओखला स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) का अंसारी ऑडिटोरियम में नवीनीकरण का कार्य पूरा हो चुका है, इसे नए सिरे से आधुनिकता के साथ डिजाइन किया गया है.सभागार की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी और रखरखाव के काम के लिए यह पिछले कुछ महीनों से बंद था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) का अंसारी ऑडिटोरियम में अब फिर से कार्यक्रम शुरू किए जाएगें. जामिया प्रशासन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जेएमआई के मुख्य सभागार, डॉ. एम. ए. अंसारी ऑडिटोरियम का नवीनीकरण किया गया है और यह कार्यक्रमों के आयोजन के लिए तैयार है. जामिया मिलिया इस्लामिया सभागार में अब कई के कार्यक्रम हो सकेंगे. जेएमआई द्वारा 23 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में जामिया शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शताब्दी वर्ष और दीक्षांत समारोह का आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे.

नए सिरे से बनाया गया सभागार

जामिया प्रशासन ने बताया कि सभागार की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी और रखरखाव के काम के लिए यह पिछले कुछ महीनों से बंद था. निर्माण कार्यों की वजह से यह सभागार बंद था और इसबार यहां कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने ऑडिटोरियम का नवीनीकरण कराया है और इसे नए फोल्डेबल मूवी थिएटर जैसे कुर्सियां, नए कालीन, नए साउंड सिस्टम और नए स्टेज फ्लोरिंग के साथ अपग्रेड किया गया है.

अंसारी ऑडिटोरियम
अंसारी ऑडिटोरियम

सभागार में जल्द शुरू किए जाएगें कार्यक्रम

जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त की और सभागार को फिर से खोलने के लिए जामिया बिरादरी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि छात्रों और कर्मचारियों के पास इस जगह की कई खूबसूरत यादें हैं और रखरखाव के काम के कारण इसे बंद कर दिया गया था. कुलपति ने कहा " लोगों को इस जगह की बहुत कमी महसूस हो रही थी, लेकिन अब वे आरामदायक कुर्सियों और बेहतर ध्वनि और प्रकाश व्यवस्था के साथ सभागार के अंदर बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.जल्द ही इस सभागार में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

अंसारी ऑडिटोरियम
अंसारी ऑडिटोरियम

ये भी पढ़ें DELHI University: सीएसएएस यूजी एडमिशन के दूसरे चरण पर डीयू ने किया वेबिनार, करीब तीन लाख रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) का अंसारी ऑडिटोरियम में अब फिर से कार्यक्रम शुरू किए जाएगें. जामिया प्रशासन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जेएमआई के मुख्य सभागार, डॉ. एम. ए. अंसारी ऑडिटोरियम का नवीनीकरण किया गया है और यह कार्यक्रमों के आयोजन के लिए तैयार है. जामिया मिलिया इस्लामिया सभागार में अब कई के कार्यक्रम हो सकेंगे. जेएमआई द्वारा 23 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में जामिया शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शताब्दी वर्ष और दीक्षांत समारोह का आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे.

नए सिरे से बनाया गया सभागार

जामिया प्रशासन ने बताया कि सभागार की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी और रखरखाव के काम के लिए यह पिछले कुछ महीनों से बंद था. निर्माण कार्यों की वजह से यह सभागार बंद था और इसबार यहां कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने ऑडिटोरियम का नवीनीकरण कराया है और इसे नए फोल्डेबल मूवी थिएटर जैसे कुर्सियां, नए कालीन, नए साउंड सिस्टम और नए स्टेज फ्लोरिंग के साथ अपग्रेड किया गया है.

अंसारी ऑडिटोरियम
अंसारी ऑडिटोरियम

सभागार में जल्द शुरू किए जाएगें कार्यक्रम

जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त की और सभागार को फिर से खोलने के लिए जामिया बिरादरी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि छात्रों और कर्मचारियों के पास इस जगह की कई खूबसूरत यादें हैं और रखरखाव के काम के कारण इसे बंद कर दिया गया था. कुलपति ने कहा " लोगों को इस जगह की बहुत कमी महसूस हो रही थी, लेकिन अब वे आरामदायक कुर्सियों और बेहतर ध्वनि और प्रकाश व्यवस्था के साथ सभागार के अंदर बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.जल्द ही इस सभागार में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

अंसारी ऑडिटोरियम
अंसारी ऑडिटोरियम

ये भी पढ़ें DELHI University: सीएसएएस यूजी एडमिशन के दूसरे चरण पर डीयू ने किया वेबिनार, करीब तीन लाख रजिस्ट्रेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.