नई दिल्ली/अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज के साथ मारपीट के मामले में हरियाणा पुलिस के डीआईजी अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. डीआईजी अशोक कुमार के खिलाफ अंबाला के सदर पुलिस थाना में धारा 323, 294,506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डीआईजी पर देर शाम अंबाला के सरहिंद क्लब में एक समारोह के दौरान के कपिल विज से मारपीट करने का आरोप है. दरअसल, कपिल विज ने पुलिस से शिकायत में कहा था कि फोनिक्स क्लब के पूर्व चेयरमैन राकेश अग्रवाल के पोते की जन्मदिन की पार्टी के दौरान डीआईजी विजिलेंस अशोक कुमार ने उन्हें गालियां दीं.
कपिल विज का कहना है कि जब उन्होंने ऐसा करने से रोका तो डीआईजी ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दीे और उनके परिवार को शराब के नशे में गालियां देने लगें. कपिल ने आरोप लगाया था कि डीआईजी ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि ये मामला बीते 7 फरवरी दोपहर ढाई बजे का है. पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर यह घटना हुई है वहां सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था. इस मामले की जांच के लिए एसएचओ विजय कुमार और अंबाला एसपी खुद सरहिंद क्लब गए थे और अभी जांच जारी है.