नई दिल्ली/चंडीगढ़: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को संयुक्त किसान मोर्चा ने 7 दिन के लिए सस्पेंड किया है. इस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने निशाना साधा है. गृहमंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन के जरिए गुरनाम सिंह चढूनी अरविंद केजरीवाल बनना चाह रहे हैं.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि 2012 में अन्ना हजारे आंदोलन हुआ था, जिससे लोगों की भावनाएं सीधी जुड़ी थी लेकिन उस आंदोलन में कुछ लोग अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को लेकर जुड़े हुए थे. उन्होंने अपना राजनीतिक मुकाम भी हासिल कर लिया, लेकिन उन्होंने अपने मुख्य मुद्दे को छोड़ दिया और वो अब केजरीवाल बन गए हैं.
ये भी पढ़िए: संसद प्रदर्शन: ट्रैक्टर नहीं DTC बसों से संसद जाएंगे किसान, टिकट भी लेंगे- टिकैत
विज ने आगे कहा कि इसी तरह इस किसान आंदोलन में भी किसानों के कई नेता उसी राह को पकड़ते हुए केजरीवाल बनना चाहते हैं. वो राजनीतिक उद्देश्यों को लेकर ही काम कर रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं गुरनाम चढूनी, जो अपनी इसी महत्वकांक्षा की वजह से इस किसान आंदोलन को खत्म नहीं होने देना चाहते. ये लोग जनता की भावनाओं को भड़काए रखना चाहते हैं ताकि इनका राजनीति स्वार्थ पूरा हो सके.
ये भी पढ़िए: कृषि कानून पर फिर भड़के टिकैत, बोले- बिना शर्त के बात करे सरकार
अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसान नेताओं को बार-बार बुलाया जा रहा है, लेकिन किसान नेता बातचीत ही नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि इनका किसानों से कोई लेना-देन नहीं है. ये किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि बनाना चाहते हैं. इनमें से कई नेता केजरीवाल बनने के सपने संजोए हुए हैं. इन किसान नेताओं का आपस में भी टकराव है और इसीलिए उन्होंने गुरनाम सिंह को 7 दिनों के लिए सस्पेंड किया है.