ETV Bharat / state

Milk Price Hike: दिल्ली में अमूल दूध हुआ महंगा, फरवरी से नई कीमत लागू, जानें प्राइस - Amul milk price hike

अमूल दूध दिल्ली-एनसीआर में महंगा हो गया है. अमूल ने बयान जारी करते हुए कहा कि नए दाम आज से ही लागू होंगे. इससे पहले अमूल ने अक्टूबर में दाम बढ़ाए थे.

दिल्ली में अमूल दूध हुआ महंगा
दिल्ली में अमूल दूध हुआ महंगा
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 9:50 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: अमूल डेयरी ने देशभर में दूध के दामों में तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. नई कीमतें आज (2 फरवरी, 2023) से लागू हो गई हैं. कीमतों में वृद्धि अमूल दूध के ब्रांड- सोना, ताजा के साथ गाय और बफैलो के दूध पर प्रभावी होगी. कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली एनसीआर बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 33 रुपये (आधा लीटर) हो जाएगी, जबकि अमूल ताजा 27 रुपये (आधा लीटर) और अमूल काऊ मिल्क 28 रुपये (आधा लीटर) में मिलेगा. बता दें कि अमूल ब्रांड के लिए प्रसिद्ध गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने एक विज्ञप्ति जारी कर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की सूचना दी है.

  • Amul has increased prices of Amul pouch milk (All variants) by Rs 3 per litre: Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited pic.twitter.com/At3bxoGNPW

    — ANI (@ANI) February 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि आम बजट का अब असर दिखने लगा है. गुजरात की कंपनी अमूल ने एक बार फिर से दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दूध की कीमतों में 3 रुपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है. यह दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो रहें है. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी.

अमूल दूध के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए तंज कसा है. कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, ''अमूल दूध 3 रुपये तक महंगा हो गया। पिछले 1 साल में '8 रुपये' दाम बढ़े हैं। फरवरी 2022 में अमूल गोल्ड 58 रुपये लीटर, फरवरी 2023 अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर...क्या अच्छे दिन?

  • अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया।

    पिछले 1 साल में '8 रुपए' दाम बढ़े हैं।

    • फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
    • फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर

    अच्छे दिन❓️

    — Congress (@INCIndia) February 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़े: Amul hikes milk Price : अमूल ने दूध के दामों में की ₹3 की बढ़ोत्तरी, नए दाम आज से होंगे लागू

ये भी पढ़े: Child marriage in Assam: असम में बाल विवाह के खिलाफ अभियान, 50 पति गिरफ्तार

नई दिल्ली: अमूल डेयरी ने देशभर में दूध के दामों में तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. नई कीमतें आज (2 फरवरी, 2023) से लागू हो गई हैं. कीमतों में वृद्धि अमूल दूध के ब्रांड- सोना, ताजा के साथ गाय और बफैलो के दूध पर प्रभावी होगी. कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली एनसीआर बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 33 रुपये (आधा लीटर) हो जाएगी, जबकि अमूल ताजा 27 रुपये (आधा लीटर) और अमूल काऊ मिल्क 28 रुपये (आधा लीटर) में मिलेगा. बता दें कि अमूल ब्रांड के लिए प्रसिद्ध गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने एक विज्ञप्ति जारी कर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की सूचना दी है.

  • Amul has increased prices of Amul pouch milk (All variants) by Rs 3 per litre: Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited pic.twitter.com/At3bxoGNPW

    — ANI (@ANI) February 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि आम बजट का अब असर दिखने लगा है. गुजरात की कंपनी अमूल ने एक बार फिर से दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दूध की कीमतों में 3 रुपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है. यह दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो रहें है. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी.

अमूल दूध के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए तंज कसा है. कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, ''अमूल दूध 3 रुपये तक महंगा हो गया। पिछले 1 साल में '8 रुपये' दाम बढ़े हैं। फरवरी 2022 में अमूल गोल्ड 58 रुपये लीटर, फरवरी 2023 अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर...क्या अच्छे दिन?

  • अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया।

    पिछले 1 साल में '8 रुपए' दाम बढ़े हैं।

    • फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
    • फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर

    अच्छे दिन❓️

    — Congress (@INCIndia) February 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़े: Amul hikes milk Price : अमूल ने दूध के दामों में की ₹3 की बढ़ोत्तरी, नए दाम आज से होंगे लागू

ये भी पढ़े: Child marriage in Assam: असम में बाल विवाह के खिलाफ अभियान, 50 पति गिरफ्तार

Last Updated : Feb 3, 2023, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.