नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज यानि रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और विपक्ष पर हमला भी बोला.
-
आज मैं आह्वान करता हूं कि चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, चुनाव घर-घर जाकर लड़ना है, चुनाव मोहल्ले में छोटी-छोटी मीटिंग करके लड़ना है: भाजपा अध्यक्ष श्री @AmitShah #DelhiWithBJP pic.twitter.com/JKQLidCont
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज मैं आह्वान करता हूं कि चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, चुनाव घर-घर जाकर लड़ना है, चुनाव मोहल्ले में छोटी-छोटी मीटिंग करके लड़ना है: भाजपा अध्यक्ष श्री @AmitShah #DelhiWithBJP pic.twitter.com/JKQLidCont
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 5, 2020आज मैं आह्वान करता हूं कि चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, चुनाव घर-घर जाकर लड़ना है, चुनाव मोहल्ले में छोटी-छोटी मीटिंग करके लड़ना है: भाजपा अध्यक्ष श्री @AmitShah #DelhiWithBJP pic.twitter.com/JKQLidCont
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 5, 2020
अमित शाह ने कहा कि आज का ये दृश्य बता रहा है कि फरवरी के अंत में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है. भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र है.
अमित शाह ने आगे कहा कि आज मैं आह्वान करता हूं कि चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, चुनाव घर-घर जाकर लड़ना है, चुनाव मोहल्ले में छोटी-छोटी मीटिंग करके लड़ना है. मोहल्ला मीटिंग की शुरुआत मैं खुद करने जा रहा हूं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता 3 महीने वाली सरकार ना चुने. दिल्ली में 60 महीने की सरकार होनी चाहिए.