नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल की बैटरी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनीष के रूप में हुई है, जो दिल्ली के दक्षिणपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है. इसे लेकर साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने लिखित बयान जारी की है.
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि अंबेडकर नगर थाने की टीम एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में लगातार अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि जब अंबेडकर नगर थाने की पुलिस एरिया में गश्त कर रही थी, तभी एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया जो किसी व्यक्ति का पीछा कर रहा था.
जानकारी मिलते ही अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी की 1 बैट्री बरामद की गई. इसी दौरान एक शिकायतकर्ता भी आ गया और उसने कहा कि उनके मोटरसाइकिल से बैटरी चोरी कर आरोपी भाग रहा था.
यह भी पढ़ेंः-नंद नगरी: विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी के पैर में मारी गोली
आरोपी मनीष के पास से फिलहाल कुल 2 बैट्री बरामद की गई है. अंबेडकर नगर थाने की पुलिस आरोपी मनीष से लगातार पूछताछ कर रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी मनीष गिरफ्तार करते हुए 2 मामले को भी सुलझा लिया लिया है.