ETV Bharat / state

Art Exhibition: कैनवास पर उतारे प्रकृति के अद्भुत रंग, हेबिटेट सेंटर में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन

दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में चित्रकला एग्जिबिशन का आयोजन किया गया है. आर्टिस्ट और सेल्फ क्यूरेटर अशोक बलदोडिया की पेंटिंग, कला के कद्रदानों को कुदरत के रंगों की गहराई से रूबरू करा रही है.

कैनवास पर उतारे प्रकृति के अद्भुत रंग
कैनवास पर उतारे प्रकृति के अद्भुत रंग
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 4:02 PM IST

कैनवास पर उतारे प्रकृति के अद्भुत रंग

नई दिल्ली: मानसून के महीने में प्रकृति के अद्भुत रूप देखने को मिलते हैं. हर तरफ पेड़ पौधे और फूल चहकते नजर आते हैं. नेचर की इस खूबसूरती को कई लोग अपने कैमरे में उतारते हैं, तो कई इस अद्भुत दृश्य को आंखों में कैद कर लेते हैं. वहीं चित्रकला के कई प्रेमी प्रकृति के इस अनूठी खूबसूरती को कैनवास पर रंगों के माध्यम से हुबहू उतार देते हैं. ऐसी ही एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया गया है.

आर्ट क्यूरेटर अशोक बलदोडिया ने बताया कि उनको बचपन से ही पेंटिंग का शौक था. उन्होंने BA तक की पढ़ाई की है, लेकिन उनके जीवनयापन का मुख्य श्रोत अब ये पेंटिंग ही है, जिनकी सेल से उनकी ठीक ठाक कमाई हो जाती है. प्रदर्शनी में लगी सभी पेंटिंग में लैंडस्केप का मुख्य ध्यान रखा है. साथ ही हर चित्र में रंगों का बखूबी इस्तेमाल किया है, जो देखने में कई चित्रों को 3D इफेक्ट की तरह उभरता है.

नेचर ही शिव और शक्ति: आर्टिस्ट ने बताया कि एक सफल चित्रकार होने के पीछे उनके स्कूल से मिले कला अध्यापकों की मुख्य भूमिका है. अपनी पसंदीदा पेंटिंग जिसमें एक पेड़ पर चांद और उसके नीचे खड़े शेर का विवरण देते हुए अशोक ने बताया कि इसमें उन्होंने भगवान शिव और शेर के रूप में शक्ति को दिखाने की कोशिश की है. उनका मानना है कि नेचर ही शिव और शक्ति है.

प्रकृति को संरक्षित और सुरक्षित रखने का संदेश: आर्टिस्ट ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को प्रकृति को संरक्षित और सुरक्षित रखने का संदेश दिया है. प्रदर्शनी में लगी सभी पेंटिंग को कला प्रेमियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यहां लगी पेंटिंग की कीमत 10,000 रुपए से 1,80,000 रूप के बीच है. अशोक ने बताया कि अगर उनकी पेंटिंग को दिल से पसंद करने वाले लोग पूरी कीमत चुकाने में सक्षम नहीं हैं, तो वह इनके दाम में कुछ छूट दे देते हैं.

ये भी पढ़ें: इंडिया हैबिटेट सेंटर महिलाओं को दर्शाती चित्रकला प्रदर्शनी का आयोज

ये भी पढ़ें: Art Exhibition: आर्ट स्पेक्ट्रा द्वारा आयोजित की गई कला प्रदर्शनी, प्रदर्शित की गई 21 कलाकारों की चित्रकारी

कैनवास पर उतारे प्रकृति के अद्भुत रंग

नई दिल्ली: मानसून के महीने में प्रकृति के अद्भुत रूप देखने को मिलते हैं. हर तरफ पेड़ पौधे और फूल चहकते नजर आते हैं. नेचर की इस खूबसूरती को कई लोग अपने कैमरे में उतारते हैं, तो कई इस अद्भुत दृश्य को आंखों में कैद कर लेते हैं. वहीं चित्रकला के कई प्रेमी प्रकृति के इस अनूठी खूबसूरती को कैनवास पर रंगों के माध्यम से हुबहू उतार देते हैं. ऐसी ही एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया गया है.

आर्ट क्यूरेटर अशोक बलदोडिया ने बताया कि उनको बचपन से ही पेंटिंग का शौक था. उन्होंने BA तक की पढ़ाई की है, लेकिन उनके जीवनयापन का मुख्य श्रोत अब ये पेंटिंग ही है, जिनकी सेल से उनकी ठीक ठाक कमाई हो जाती है. प्रदर्शनी में लगी सभी पेंटिंग में लैंडस्केप का मुख्य ध्यान रखा है. साथ ही हर चित्र में रंगों का बखूबी इस्तेमाल किया है, जो देखने में कई चित्रों को 3D इफेक्ट की तरह उभरता है.

नेचर ही शिव और शक्ति: आर्टिस्ट ने बताया कि एक सफल चित्रकार होने के पीछे उनके स्कूल से मिले कला अध्यापकों की मुख्य भूमिका है. अपनी पसंदीदा पेंटिंग जिसमें एक पेड़ पर चांद और उसके नीचे खड़े शेर का विवरण देते हुए अशोक ने बताया कि इसमें उन्होंने भगवान शिव और शेर के रूप में शक्ति को दिखाने की कोशिश की है. उनका मानना है कि नेचर ही शिव और शक्ति है.

प्रकृति को संरक्षित और सुरक्षित रखने का संदेश: आर्टिस्ट ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को प्रकृति को संरक्षित और सुरक्षित रखने का संदेश दिया है. प्रदर्शनी में लगी सभी पेंटिंग को कला प्रेमियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यहां लगी पेंटिंग की कीमत 10,000 रुपए से 1,80,000 रूप के बीच है. अशोक ने बताया कि अगर उनकी पेंटिंग को दिल से पसंद करने वाले लोग पूरी कीमत चुकाने में सक्षम नहीं हैं, तो वह इनके दाम में कुछ छूट दे देते हैं.

ये भी पढ़ें: इंडिया हैबिटेट सेंटर महिलाओं को दर्शाती चित्रकला प्रदर्शनी का आयोज

ये भी पढ़ें: Art Exhibition: आर्ट स्पेक्ट्रा द्वारा आयोजित की गई कला प्रदर्शनी, प्रदर्शित की गई 21 कलाकारों की चित्रकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.