नई दिल्ली: हरियाणा में लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) मिलकर लड़ेगी. शुक्रवार को दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में दोनों दलों के नेता ने इस गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया.
छठे चरण के तहत 12 मई को हरियाणा की 10 सीटों के लिए चुनाव होगा. इनमें से 7 सीट पर जेजेपी तो 3 सीट पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी. दोनों का मकसद बीजेपी और कांग्रेस को हराना है.
हरियाणा में नहीं मिलता शिक्षा-स्वास्थ्य!
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में बनी आम आदमी पार्टी सरकार ने जिस तरह शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया है, ये एक मिसाल है. हरियाणा में युवाओं की तादाद अच्छी खासी है. वहां पर न तो ऐसी शिक्षा व्यवस्था है और ना ही स्वास्थ्य सेवाएं हैं.
![Gopal rai-Dushyant chautala during press conferecne](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/del-ashutosh-jha-aap-jjp-coalition-story_12042019164810_1204f_01431_868.jpg)
'आप' की कार्यप्रणाली से प्रभावित जेजेपी
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी की इस कार्यप्रणाली ने उन्हें आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए प्रेरित किया. दिल्ली में केजरीवाल के मॉडल को हरियाणा में भी लागू किया जा सके इसका प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परिस्थिति को भांपते हुए कभी स्व. देवीलाल और स्व. कांशी राम ने भी मिलकर चुनाव लड़ा था. आज वैसी ही जरूरत हरियाणा में आ पड़ी है.
भाजपा-कांग्रेस को हराने के लिए साथ
दोनों दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस और भाजपा को हराने के लिए ये गठबंधन जरूरी है. कार्यकर्ताओं से इस बारे में रायशुमारी की गई और तब जाकर गठबंधन का फैसला लिया गया.
हरियाणा में जींद उपचुनाव की तरह आगामी लोकसभा चुनाव में आप और जेजेपी साथ चुनाव लड़कर बदलाव लाएगी. भाजपा की राजनीति और कांग्रेस की लूट से हरियाणा की जनता परेशान है.
![party leaders after announcing alliance](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/del-ashutosh-jha-aap-jjp-coalition-story_12042019164807_1204f_01431_202.jpg)
हरियाणा बदलाव का सपना देख रहा है
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बाद कहा कि हरियाणा में पिछले 1 साल से आम आदमी पार्टी अपने अभियान को मजबूती से चला रही थी. तभी जेजेपी का जन्म हुआ जो दिल्ली की तरह हरियाणा में भी बदलाव का सपना देखती है. हाल में जींद उपचुनाव में जेजेपी और आप का साथ दिया.
सीटों की घोषणा 48 घंटों में की जाएगी
गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को उतारा जहां मजबूती से मुकाबला किया. हरियाणा में कांग्रेस विखंडित है. हरियाणा का युवा हमारे साथ हैं. गठबंधन में जो समीकरण बने हैं उसके अनुसार 7 सीटों पर जेजेपी और 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी को उतारेगी. ये सीटें कौन-कौन सी होगी यह अगले 48 घंटे में तय हो जाएगा.
विधानसभा चुनाव में भी रहेगा गठबंधन
लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी क्या गठबंधन रहेगा? पार्टी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी? ये सवाल पूछे जाने पर जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बिल्कुल जो गठबंधन अभी हुआ है वह भविष्य के लिए भी रहेगा. दोनों पार्टी मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस व भाजपा से हरियाणा वालों को आजादी दिलाएगी.
कांग्रेस की बेवफाई के बाद जेजेपी का साथ
बता दें कि पंजाब और हरियाणा में आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत विफल रहने के बाद पार्टी नेतृत्व ने बृहस्पतिवार को हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन की पहल की और अगले ही दिन इसका औपचारिक ऐलान कर दिया. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है और उसी दिन दिल्ली में भी सातों लोकसभा सीट पर मतदान होगा.