नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीते 7 दिनों से निगम के नेता धरने पर बैठे हैं. 13 हजार करोड़ के फंड की मांग को लेकर लगातार ये सभी नेता यहां धरना दे रहे हैं. इसी बीच इनपर आरोप लगा है कि इन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर तोड़फोड़ की है.
सामने आया वीडियो
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग सीसीटीवी तोड़ते दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सीधे तौर पर इसके लिए निगम नेताओं को कटघरे में खड़ा किया है. इस वीडियो में कुछ महिलाएं सीसीटीवी तोड़ती हुई दिखाई दे रहीं हैं. इधर, भाजपा की तरफ से भी इसपर प्रतिक्रिया आ गई है.
'नहीं की है तोड़फोड़'
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन नरेंद्र चावला ने कहा है कि हमारी महिला पार्षद जहां रात को रहती हैं. कपड़े बदलती हैं, वहां एचडी कैमरे लगाए जा रहे थे. इसका महिला पार्षदों ने विरोध किया और कैमरे नहीं लगने दिए. कोई तोड़फोड़ नहीं की है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के बाहर अपनी मांगों को लेकर डटे मेयर ओर भाजपा पार्षद
मेयर जयप्रकाश ने जारी किया वीडियो
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन्होंने किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं की है. जयप्रकाश ने कहा कि हम एक हफ्ते से यहां धरने पर बैठे हैं, लेकिन इस दौरान हमने कोई भी गैरकानूनी काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि महिला पार्षद जहां रहतीं हैं, वहां ऊपर आज मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा था. यह उन्हें निजता के ऊपर हमला लगा, इसलिए हमने उसका विरोध किया.