ETV Bharat / state

Eid-al-Adha 2023: दिल्ली में बकरीद के दिन खुले रहेंगे सभी बाजार, सीटीआई ने जारी की सूची

दिल्ली में बकरीद के दिन सभी बाजार खुले रहेंगे. यह बयान चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने बाजारों और इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिनिधियों से सलाह मशविरा करके जारी किया है.

all markets will remain open on bakrid in delhi
all markets will remain open on bakrid in delhi
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 6:55 PM IST

डॉ जॉय टिर्की, डीसीपी

नई दिल्ली: देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी. मुस्लिम समुदाय के इस त्योहार पर दिल्ली के व्यापारियों ने कई बाजारों को खोलने का फैसला लिया है. दरअसल, इस दिन छुट्टी को लेकर दिल्ली के बाजारों और इंडस्ट्रियल एरिया में असमंजस की स्थिति थी. इस पर चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने सभी मार्केट एसोसिएशन और इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिनिधियों से बात कर बयान जारी किया है.

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के किसी भी बाजार के व्यापारी संगठनों ने बकरीद पर छुट्टी नहीं रखने का निर्णय लिया है. रमजान के बाद ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद आती है, उस दिन जरूर कई बाजारों में छुट्टी होती है, लेकिन बकरीद पर छुट्टी के समर्थन में कोई भी व्यापारी संगठन नहीं है. इस दिन रिटेल, होलसेल मार्केट और औद्योगिक क्षेत्रों में सामान्य दिनों की तरह काम होगा.

बकरीद के दिन खुलेंगे ये बाजार: बकरीद के दिन दिल्ली में कश्मीरी गेट, मोरी गेट, चांदनी चौक, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, करोल बाग, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, कनॉट प्लेस, सरोजिनी नगर, साउथ एक्स, राजौरी गार्डन, कमला नगर, लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, रोहिणी बाजार खुले रहेंगे.

इंडस्ट्रियल एरिया में भी छुट्टी नहीं: बृजेश गोयल के मुताबिक, इसी तरह इंडस्ट्रियल एरिया नरेला, बवाना, उद्योग नगर, मंगोलपुरी, मायापुरी, ओखला, शाहदरा, झिलमिल, पटपड़गंज, आनंद पर्वत, वजीरपुर आदि में छुट्टी नहीं होगी. गौरतलब है कि सीटीआई के इस फैसले से कल भी खरीदारी करने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी. खासतौर पर उन लोगों को, जिनकी शॉपिंग में कुछ कमी रह गई हो. वह अपने इस काम को कल भी पूरा कर सकते हैं.

बकरीद को लेकर तैयारी पूरी: वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि बकरीद के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिपाही से लेकर डीसीपी तक की जिम्मेदारी तय की गई है. जिले में 1,200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही अर्धसैनिक बलों की 4 कंपनियों को लगाया जाएगा. जिले में कुल 272 मस्जिदें हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. इसमें वेलकम, दयालपुर और खजूरी की तीन बड़ी मस्जिदों के पास खास पुलिस व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Eid-al-Adha: शहर इमाम की अपील- प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना करें, ये है पुलिस की गाइडलाइन

गुरुवार को बकरीद के मौके पर जिले में सुबह 5 बजे से ही पुलिस मुस्तैद रहेगी. जिले के सभी एसीपी अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे. इस दौरान जिले के तीनों डीसीपी क्षेत्र में रहकर कानून व्यवस्था पर पूरी नजर बनाए रखेंगे. डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने कहा कि जिले में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही इसमें हिंदू वॉलिंटियर्स को भी लगाया जा रहा है. इसके अलावा अलग अलग संगठनों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी की गई है. डीसीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और कुछ भी संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

यह भी पढ़ें-Eid-al-Adha 2023: जामा मस्जिद के मीना बाजार में सजी बकरों की मंडी, 2.50 लाख का बकरा बना आकर्षण का केंद्र

डॉ जॉय टिर्की, डीसीपी

नई दिल्ली: देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी. मुस्लिम समुदाय के इस त्योहार पर दिल्ली के व्यापारियों ने कई बाजारों को खोलने का फैसला लिया है. दरअसल, इस दिन छुट्टी को लेकर दिल्ली के बाजारों और इंडस्ट्रियल एरिया में असमंजस की स्थिति थी. इस पर चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने सभी मार्केट एसोसिएशन और इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिनिधियों से बात कर बयान जारी किया है.

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के किसी भी बाजार के व्यापारी संगठनों ने बकरीद पर छुट्टी नहीं रखने का निर्णय लिया है. रमजान के बाद ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद आती है, उस दिन जरूर कई बाजारों में छुट्टी होती है, लेकिन बकरीद पर छुट्टी के समर्थन में कोई भी व्यापारी संगठन नहीं है. इस दिन रिटेल, होलसेल मार्केट और औद्योगिक क्षेत्रों में सामान्य दिनों की तरह काम होगा.

बकरीद के दिन खुलेंगे ये बाजार: बकरीद के दिन दिल्ली में कश्मीरी गेट, मोरी गेट, चांदनी चौक, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, करोल बाग, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, कनॉट प्लेस, सरोजिनी नगर, साउथ एक्स, राजौरी गार्डन, कमला नगर, लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, रोहिणी बाजार खुले रहेंगे.

इंडस्ट्रियल एरिया में भी छुट्टी नहीं: बृजेश गोयल के मुताबिक, इसी तरह इंडस्ट्रियल एरिया नरेला, बवाना, उद्योग नगर, मंगोलपुरी, मायापुरी, ओखला, शाहदरा, झिलमिल, पटपड़गंज, आनंद पर्वत, वजीरपुर आदि में छुट्टी नहीं होगी. गौरतलब है कि सीटीआई के इस फैसले से कल भी खरीदारी करने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी. खासतौर पर उन लोगों को, जिनकी शॉपिंग में कुछ कमी रह गई हो. वह अपने इस काम को कल भी पूरा कर सकते हैं.

बकरीद को लेकर तैयारी पूरी: वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि बकरीद के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिपाही से लेकर डीसीपी तक की जिम्मेदारी तय की गई है. जिले में 1,200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही अर्धसैनिक बलों की 4 कंपनियों को लगाया जाएगा. जिले में कुल 272 मस्जिदें हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. इसमें वेलकम, दयालपुर और खजूरी की तीन बड़ी मस्जिदों के पास खास पुलिस व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Eid-al-Adha: शहर इमाम की अपील- प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना करें, ये है पुलिस की गाइडलाइन

गुरुवार को बकरीद के मौके पर जिले में सुबह 5 बजे से ही पुलिस मुस्तैद रहेगी. जिले के सभी एसीपी अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे. इस दौरान जिले के तीनों डीसीपी क्षेत्र में रहकर कानून व्यवस्था पर पूरी नजर बनाए रखेंगे. डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने कहा कि जिले में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही इसमें हिंदू वॉलिंटियर्स को भी लगाया जा रहा है. इसके अलावा अलग अलग संगठनों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी की गई है. डीसीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और कुछ भी संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

यह भी पढ़ें-Eid-al-Adha 2023: जामा मस्जिद के मीना बाजार में सजी बकरों की मंडी, 2.50 लाख का बकरा बना आकर्षण का केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.