नई दिल्लीः लॉकडाउन 3 आज से शुरू हो चुका है. दिल्ली पूरी तरह रेड जोन में शामिल है. लेकिन इससे जिस तरह जनजीवन प्रभावित हो रहा है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज से सभी सरकारी दफ्तर और निजी कार्यालय खोलने की इजाजत दे दी है. लेकिन दिल्ली सरकार के मुख्य कार्यालय यानि दिल्ली सचिवालय में ही रौनक गायब है. कार्यालयों में कर्मचारी व अधिकारी पहले की तरह नहीं पहुंचे हैं.
दिल्ली सचिवालय में बुलाई थी कैबिनेट मीटिंग
दिल्ली सचिवालय में आज डेढ़ महीने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य मंत्री तो आए. कैबिनेट की मीटिंग भी बुलाई गई है. लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जो रूटीन में जितने कर्मचारी व अधिकारी यहां आते हैं, अधिकांश नहीं पहुंचे हैं. इसकी बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि अभी लॉकडाउन के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट से चलने नहीं चल रही है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिए थे आदेश
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी और निजी कार्यालयों को खोलने के आदेश के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया था कि आवश्यक वस्तुओं से संबंधित विभाग है, उनमें 100% अधिकारी और कर्मचारियों को आने की इजाजत है. वही गैरजरूरी विभाग में एक तिहाई कर्मचारी आएंगे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक तरह से पालन हो सके.