नई दिल्ली: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि कांग्रेस ने दिल्ली में 'आप' से गठबंधन से इनकार कर दिया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने दिल्ली में आप से गठबंधन से इनकार किया है. इसे लेकर अलका लांबा ने ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला है.
आप 2 से अधिक देना नही चाहती,
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
काँग्रेस 3 से कम पर कोई समझौता करने के लिये तैयार नही।
BJP बेचारी इंतज़ार में सूखे जा रही है,
चाह कर भी उम्मीदवार घोषित नही कर पा रही।#Delhi #12मई2019 #loksabhaelections2019 https://t.co/oBJP5OTsf5
">आप 2 से अधिक देना नही चाहती,
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 1, 2019
काँग्रेस 3 से कम पर कोई समझौता करने के लिये तैयार नही।
BJP बेचारी इंतज़ार में सूखे जा रही है,
चाह कर भी उम्मीदवार घोषित नही कर पा रही।#Delhi #12मई2019 #loksabhaelections2019 https://t.co/oBJP5OTsf5आप 2 से अधिक देना नही चाहती,
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 1, 2019
काँग्रेस 3 से कम पर कोई समझौता करने के लिये तैयार नही।
BJP बेचारी इंतज़ार में सूखे जा रही है,
चाह कर भी उम्मीदवार घोषित नही कर पा रही।#Delhi #12मई2019 #loksabhaelections2019 https://t.co/oBJP5OTsf5
अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप 2 से अधिक देना नहीं चाहती, काँग्रेस 3 से कम पर कोई समझौता करने के लिये तैयार नहीं. BJP बेचारी इंतजार में सूखे जा रही है, चाह कर भी उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही.
दरअसल, केजरीवाल कई मौकों पर कांग्रेस से गठबंधन की अपील कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस में गठबंधन पर राय बंटी है. शीला दीक्षित गठजोड़ का विरोध कर रही हैं, वहीं अजय माकन, पीसी चाको समेत कई नेताओं ने गठबंधन की अपील की है.
12 मई को डाले जाएंगे वोट
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत का दौर अब भी जारी है. आम आदमी पार्टी पंजाब और हरियाणा में अधिक सीटें मांग रही है, इसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं है. वहीं दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी कांग्रेस को मात्र दो सीटें देना चाहती है. जबकि कांग्रेस कम से कम तीन सीटों की मांग कर रही है.
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. दिल्ली में 12 मई को वोट डाले जाएंगे.