नई दिल्ली: अनलॉक-वन को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह घोषणा की थी कि 8 जून से दिल्ली के सभी धार्मिक स्थल खोले जाएंगे. इस आदेश के बाद आज दिल्ली के कई बड़े धार्मिक स्थल खुल चुके हैं. लेकिन कई पर अब भी ताले बंद हैं.
नहीं खुलेगा अक्षरधाम
कई धार्मिक स्थलों के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने निर्णय लिया है कि वर्तमान में संक्रमण की भयावहता को देखते हुए अभी वो धार्मिक स्थल बंद रखेंगे. कुछ इसी तरह का फैसला अक्षरधाम मंदिर प्रशासन ने भी किया है. भले ही दिल्ली के सभी मंदिर खुल रहे हैं, लेकिन अक्षरधाम मंदिर कम से कम 15 जून तक बंद रहेगा अभी.
ढाई महीने से बंद है मंदिर
दुनियाभर के दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र माना जाने वाला अक्षरधाम मंदिर बीते करीब ढाई महीने से सूना पड़ा है. जो पार्किंग का एरिया गाड़ियों से भरा रहता था वो पूरी तरह से खाली है, वहीं गेट पर ताले बंद हैं. लेकिन ये ताले अभी भी खुलने नहीं जा रहे. अक्षरधाम मंदिर प्रशासन के सभी लोगों ने खुद को अंदर ही क्वारंटाइन रखा है.
अंदर ही मौजूद हैं सभी लोग
ईटीवी भारत ने यहां के अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन यहां के जन सम्पर्क अधिकारी जे.एम दवे ने फोन पर बातचीत में बताया कि मंदिर प्रशासन से जुड़े लोग तब से ही बाहर नहीं निकले हैं, जब लॉकडाउन हुआ था. सभी लोग अंदर ही क्वारंटाइन हैं और अंदर जो जरूरी सामान जा रहे हैं, उन्हें भी बाहर ही सैनेटाइज करके भेजा जा रहा है.