ETV Bharat / state

आज भी नहीं खुले अक्षरधाम मंदिर के दरवाजे, 15 जून के बाद होगा फैसला

सरकार की तरफ से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली में आज से ज्यादातर धार्मिक स्थल खुल गए हैं लेकिन अक्षरधाम मंदिर अभी आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

Akshardham temple will not open now
अक्षरधाम मंदिर
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:05 PM IST

नई दिल्ली: अनलॉक-वन को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह घोषणा की थी कि 8 जून से दिल्ली के सभी धार्मिक स्थल खोले जाएंगे. इस आदेश के बाद आज दिल्ली के कई बड़े धार्मिक स्थल खुल चुके हैं. लेकिन कई पर अब भी ताले बंद हैं.

अभी नहीं खुलेंगे अक्षरधाम मंदिर के दरवाजे


नहीं खुलेगा अक्षरधाम

कई धार्मिक स्थलों के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने निर्णय लिया है कि वर्तमान में संक्रमण की भयावहता को देखते हुए अभी वो धार्मिक स्थल बंद रखेंगे. कुछ इसी तरह का फैसला अक्षरधाम मंदिर प्रशासन ने भी किया है. भले ही दिल्ली के सभी मंदिर खुल रहे हैं, लेकिन अक्षरधाम मंदिर कम से कम 15 जून तक बंद रहेगा अभी.


ढाई महीने से बंद है मंदिर

दुनियाभर के दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र माना जाने वाला अक्षरधाम मंदिर बीते करीब ढाई महीने से सूना पड़ा है. जो पार्किंग का एरिया गाड़ियों से भरा रहता था वो पूरी तरह से खाली है, वहीं गेट पर ताले बंद हैं. लेकिन ये ताले अभी भी खुलने नहीं जा रहे. अक्षरधाम मंदिर प्रशासन के सभी लोगों ने खुद को अंदर ही क्वारंटाइन रखा है.



अंदर ही मौजूद हैं सभी लोग

ईटीवी भारत ने यहां के अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन यहां के जन सम्पर्क अधिकारी जे.एम दवे ने फोन पर बातचीत में बताया कि मंदिर प्रशासन से जुड़े लोग तब से ही बाहर नहीं निकले हैं, जब लॉकडाउन हुआ था. सभी लोग अंदर ही क्वारंटाइन हैं और अंदर जो जरूरी सामान जा रहे हैं, उन्हें भी बाहर ही सैनेटाइज करके भेजा जा रहा है.

Akshardham temple
अक्षरधाम मंदिर
15 जून के बाद फैसला
जे.एम. दवे ने बताया कि 15 जून को उस समय के हालात देखने के बाद ही मंदिर खोलने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकेगा. उनका कहना था कि अक्षरधाम मंदिर का एरिया बहुत बड़ा है और उस पूरे एरिया को सैनेटाइज करने में भी बहुत समय लगेगा. साथ ही बड़ी संख्या में हर दिन यहां दर्शन के लिए आने वाले लोगों को संक्रमण से दूर रखने को लेकर भी एहतियातन इंतेजाम करने होंगे. इसलिए इन सब की पूरी व्यवस्था के बाद ही मंदिर खोला जा सकेगा.

नई दिल्ली: अनलॉक-वन को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह घोषणा की थी कि 8 जून से दिल्ली के सभी धार्मिक स्थल खोले जाएंगे. इस आदेश के बाद आज दिल्ली के कई बड़े धार्मिक स्थल खुल चुके हैं. लेकिन कई पर अब भी ताले बंद हैं.

अभी नहीं खुलेंगे अक्षरधाम मंदिर के दरवाजे


नहीं खुलेगा अक्षरधाम

कई धार्मिक स्थलों के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने निर्णय लिया है कि वर्तमान में संक्रमण की भयावहता को देखते हुए अभी वो धार्मिक स्थल बंद रखेंगे. कुछ इसी तरह का फैसला अक्षरधाम मंदिर प्रशासन ने भी किया है. भले ही दिल्ली के सभी मंदिर खुल रहे हैं, लेकिन अक्षरधाम मंदिर कम से कम 15 जून तक बंद रहेगा अभी.


ढाई महीने से बंद है मंदिर

दुनियाभर के दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र माना जाने वाला अक्षरधाम मंदिर बीते करीब ढाई महीने से सूना पड़ा है. जो पार्किंग का एरिया गाड़ियों से भरा रहता था वो पूरी तरह से खाली है, वहीं गेट पर ताले बंद हैं. लेकिन ये ताले अभी भी खुलने नहीं जा रहे. अक्षरधाम मंदिर प्रशासन के सभी लोगों ने खुद को अंदर ही क्वारंटाइन रखा है.



अंदर ही मौजूद हैं सभी लोग

ईटीवी भारत ने यहां के अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन यहां के जन सम्पर्क अधिकारी जे.एम दवे ने फोन पर बातचीत में बताया कि मंदिर प्रशासन से जुड़े लोग तब से ही बाहर नहीं निकले हैं, जब लॉकडाउन हुआ था. सभी लोग अंदर ही क्वारंटाइन हैं और अंदर जो जरूरी सामान जा रहे हैं, उन्हें भी बाहर ही सैनेटाइज करके भेजा जा रहा है.

Akshardham temple
अक्षरधाम मंदिर
15 जून के बाद फैसला
जे.एम. दवे ने बताया कि 15 जून को उस समय के हालात देखने के बाद ही मंदिर खोलने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकेगा. उनका कहना था कि अक्षरधाम मंदिर का एरिया बहुत बड़ा है और उस पूरे एरिया को सैनेटाइज करने में भी बहुत समय लगेगा. साथ ही बड़ी संख्या में हर दिन यहां दर्शन के लिए आने वाले लोगों को संक्रमण से दूर रखने को लेकर भी एहतियातन इंतेजाम करने होंगे. इसलिए इन सब की पूरी व्यवस्था के बाद ही मंदिर खोला जा सकेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.