नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक विमान में गेयर प्रॉब्लम की वजह से आपातकाल लैंडिंग कराई गई है.
जानकारी के लिए बता दें फ्लाइट संख्या AIR 9643 ने दिल्ली से जयपुर की ओर उड़ान भरी. लेकिन विमान में गड़बड़ी होने के चलते विमान चालक ने वापसी की और विमान की लैंडिंग कराई. सभी यात्रियों की जान खतरे से बाहर है. विमान सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर चुका है.
लैंडिंग गियर में दिक्कत आने के चलते ये इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, विमान में 59 यात्री सवार थे, फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता रंजन कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से एयर इंडिया के विमान नंबर 9X 643 जयपुर के लिए रात 08:21 मिनट पर उड़ान भरी थी. इस दौरान पायलेट को लैंडिंग गेयर और उड़ान भरने में तकनीकी खराबी लगी. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लेंडिंग की सूचना दी गई. जिसके बाद समय रहते विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है.
रंजन कुमार ने ये भी बताया कि विमान में दिल्ली से जयपुर जाने के लिए 59 यात्री सवार थे.विमान में तकनीकी दिक्कत होने पर सभी यात्रियों को सीट बेल्ट सहित अन्य सावधानी बरतने के लिए कहा गया.उन्होंने बताया कि विमान की तत्काल इमर्जेमसी लैंडिंग कर ली गई है.सभी यात्री सुरक्षित हैं.