इसी क्रम में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और AICC सेक्रेटरी देवेन्द्र यादव ने ट्वीट कर वायुसेना को बधाई दी है. देवेन्द्र यादव ने कहा कि भारतीय वायुसेना के शौर्य को हमारा सलाम. हम आतंकवाद के खिलाफ कठोर से कठोर करोवाई का समर्थन करते है. भारत ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर साबित कर दिया है कि हम आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह से सक्षम है. आज सम्पूर्ण विश्व ने भारतीय वायुसेना का लोहा माना है. जय हिंद इससे पहले दिल्ली कांग्रस अध्यक्ष शीला दीक्षित, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने भी वायुसेना को इस शौर्य के लिए दिए.
बता दें कि भारतीय सेना ने बीती रात करीब 3.30 बजे पाकिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय एयफोर्स ने 1000 किलो के बम गिराए है. बताया जा रहा है कि जैश के कंट्रोल रूम को भी तबाह कर दिया गया है. सूत्रों ने अनुसार, इस ऑपरेशन में 12 मिराज-2000 फाइटर जेट विमानों का इस्तेमाल किया गया.
उधर पाकिस्तान का कहना है कि मंगलवार सुबह पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना के कुछ विमान लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर PoK क्षेत्र में घुस गए. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर लिखा था, 'भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है, लेकिन पाकिस्तान वायु सेना द्वारा तुरंत कार्रवाई के बाद भारतीय वायुसेना की फ्लाइट लौट गई.'