नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के आदेश की तामील करते हुए अब बसपा नेता व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में स्थानांतरित किया जाना है. लेकिन मुख्तार अंसारी के परिवार ने यूपी में उनके जान को खतरा बताया है.मुख्तार के बड़े भाई व गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी का कहना है कि यूपी में मुख्तार की जान को खतरा है. उन्होंने ईटीवी भारत से Exclusive बातचीत के दौरान कहा कि मुख्तार अंसारी पर गलत बयानबाजी हो रही है. इसलिए उनकी मांग है कि कोर्ट इसे संज्ञान लें.
ये भी पढ़ें-अफजाल अंसारी ने कहा, यूपी में मुख्तार की जान को खतरा