नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर एक्यूआई का लेवल खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. बुधवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 393 दर्ज किया गया था. बीते कुछ दिनों पहले ही वायू प्रदूषण में कमी आने के बाद दिल्ली को ग्रैप 4 की पाबंदियों से मुक्त किया गया था. मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू हो सकती है. परिवहन विभाग ने ग्रैप 4 के तहत लगने वाली पाबंदियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का चौथा चरण लागू होने पर दिल्ली के अंदर किसी भी राज्य या टूरिस्ट की बीएस 3 व बीएस 4 बसों को प्रवेश नहीं मिलेगा. डीजल की सिर्फ बीएस 6, सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों को ही दिल्ली में प्रवेश मिलेगा, जिससे दिल्ली में प्रदूषण न बढ़े. इसके लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. परिवहन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ग्रैप -4 लागू होने के दौरान दिल्ली में सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस 6 के अलावा किसी भी यात्री बस को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण से अभी राहत नहीं, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
वायु की गुणवत्ता गंभीर: परिवहन विभाग ने कहा कि दिल्ली में वायु की गुणवत्ता गंभीर है और दिल्ली में वायु प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति से निपटने के लिए तत्काल उपाय की आवश्यकता है. इसके लिए प्रदूषण फैलाने वाली इंटर स्टेट बसों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है.
प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू किया है. प्रदूषण का स्तर यानी एक्यूआई के बढ़ने पर चार चरणों में प्रतिबंध भी बढ़ाया जाता है. यदि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 451 से अधिक होता है तो ग्रैप-4 लागू किया जाता है. एक्यूआई के पूर्वानुमान के आधार पर पहले ही ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू कर दी जाती हैं, जिससे प्रदूषण न बढ़े.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में बहुत खराब श्रेणी में प्रदूषण का स्तर, तेज हवा से राहत के आसार