ETV Bharat / state

दिल्ली में मजदूरों को सस्ते किराये पर मिलेंगे घर, जानिए सरकार की योजना - दिल्ली में अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी बैठक में अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि इसे नोटिफाई करने का काम अभी मंत्रालय द्वारा किया जाएगा. यह फ्लैट सरकारी जमीन के अलावा निजी जमीन पर भी बनाए जा सकेंगे.

दिल्ली विकास प्राधिकरण
दिल्ली विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 3:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में काम करने वाले मजदूरों के लिए अब सस्ते घर बनाने का रास्ता साफ हो गया है. डीडीए ने अपनी बोर्ड बैठक में अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि इसे नोटिफाई करने का काम अभी मंत्रालय द्वारा किया जाएगा. यह फ्लैट सरकारी जमीन के अलावा निजी जमीन पर भी बनाए जा सकेंगे. इसके लिए डेवलपर को केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा.


दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीडीए बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उपाध्यक्ष अनुराग जैन सहित डीडीए के विभिन्न सदस्य शामिल हुए. इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स (ARHC) योजना को लेकर किया गया. इस योजना को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. यह तय किया गया है कि दिल्ली में किराए के लिए सस्ते घर बनाए जाएंगे. केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के तहत इसके लिए काम किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- दिल्ली में आया मॉनसून, जल जमाव से बचने के लिए सरकार ने लगाए डेढ़ हजार पम्प


डीडीए के अनुसार इस योजना के लिए शुरुआती मंजूरी बीते 18 मार्च को आयोजित बोर्ड बैठक में दी गई थी. पब्लिक नोटिस जारी कर लोगों से इससे संबंधित सुझाव एवं आपत्ति मांगे गए थे. इस पर लोगों द्वारा दिए गए सुझाव एवं आपत्ति डीडीए को मिल चुके हैं और बोर्ड के समक्ष इस पर सुनवाई भी हो चुकी है. डीडीए द्वारा अब 9स प्रस्ताव को मंजूरी के लिए आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा. वहां से इसका नोटिफिकेशन जारी होगा.


ये भी पढ़ें- DCW चीफ ने तिहाड़ में महिला जेल का किया निरीक्षण, सुनी व्यथा, दिया भरोसा



डीडीए सूत्रों के अनुसार ऐसे घर सरकारी जमीन के अलावा निजी जमीन पर भी बनाए जा सकेंगे. डीडीए के द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सिंगल बैडरूम या डबल बैडरूम हो सकते हैं. इस जगह पर 10 फीसदी एफएआर में व्यवसायिक गतिविधि चलाई जा सकेगी जिसे डेवलपर बेच भी सकेगा. घर किराए पर देने के लिए लाइसेंस डीड बनवाना होगा जो कम से कम 3 महीने और अधिकतम 3 साल का हो सकता है. इससे लोगों के लिए सस्ते घर दिल्ली में उपलब्ध हो सकेंगे. खासतौर से मजदूरों के लिए यह एक बड़ी राहत लेकर आएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में काम करने वाले मजदूरों के लिए अब सस्ते घर बनाने का रास्ता साफ हो गया है. डीडीए ने अपनी बोर्ड बैठक में अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि इसे नोटिफाई करने का काम अभी मंत्रालय द्वारा किया जाएगा. यह फ्लैट सरकारी जमीन के अलावा निजी जमीन पर भी बनाए जा सकेंगे. इसके लिए डेवलपर को केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा.


दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीडीए बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उपाध्यक्ष अनुराग जैन सहित डीडीए के विभिन्न सदस्य शामिल हुए. इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स (ARHC) योजना को लेकर किया गया. इस योजना को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. यह तय किया गया है कि दिल्ली में किराए के लिए सस्ते घर बनाए जाएंगे. केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के तहत इसके लिए काम किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- दिल्ली में आया मॉनसून, जल जमाव से बचने के लिए सरकार ने लगाए डेढ़ हजार पम्प


डीडीए के अनुसार इस योजना के लिए शुरुआती मंजूरी बीते 18 मार्च को आयोजित बोर्ड बैठक में दी गई थी. पब्लिक नोटिस जारी कर लोगों से इससे संबंधित सुझाव एवं आपत्ति मांगे गए थे. इस पर लोगों द्वारा दिए गए सुझाव एवं आपत्ति डीडीए को मिल चुके हैं और बोर्ड के समक्ष इस पर सुनवाई भी हो चुकी है. डीडीए द्वारा अब 9स प्रस्ताव को मंजूरी के लिए आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा. वहां से इसका नोटिफिकेशन जारी होगा.


ये भी पढ़ें- DCW चीफ ने तिहाड़ में महिला जेल का किया निरीक्षण, सुनी व्यथा, दिया भरोसा



डीडीए सूत्रों के अनुसार ऐसे घर सरकारी जमीन के अलावा निजी जमीन पर भी बनाए जा सकेंगे. डीडीए के द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सिंगल बैडरूम या डबल बैडरूम हो सकते हैं. इस जगह पर 10 फीसदी एफएआर में व्यवसायिक गतिविधि चलाई जा सकेगी जिसे डेवलपर बेच भी सकेगा. घर किराए पर देने के लिए लाइसेंस डीड बनवाना होगा जो कम से कम 3 महीने और अधिकतम 3 साल का हो सकता है. इससे लोगों के लिए सस्ते घर दिल्ली में उपलब्ध हो सकेंगे. खासतौर से मजदूरों के लिए यह एक बड़ी राहत लेकर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.