नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है. वहीं स्नातक पाठ्यक्रम की खाली सीटों को भरने के लिए दूसरी स्पेशल कट ऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि दूसरी स्पेशल कट ऑफ में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भी दाखिले के अवसर अभी शेष हैं, लेकिन आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिले के अवसर अधिक हैं.
जानें कट ऑफ लिस्ट
इच्छुक छात्र 22 दिसंबर शाम 5 बजे तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं स्पेशल कट ऑफ में सबसे अधिक कटऑफ हिंदू कॉलेज में बीएससी फिजिक्स ऑनर्स में 99 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.
दूसरी स्पेशल कट ऑफ में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए किरोड़ीमल कॉलेज में इकोनॉमिक्स 95 फ़ीसदी, बीए हिंदी ऑनर्स 88 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स इंग्लिश 96 फ़ीसदी, बीए हिस्ट्री ऑनर्स 97 फ़ीसदी, बीएससी फिजिक्स 95 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.
वहीं दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स में बीए ऑनर्स इंग्लिश सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 94 फ़ीसदी बीए ऑनर्स जर्नलिज्म 95 फ़ीसदी कट ऑफ रखी गई है.
इसके अलावा गार्गी कॉलेज में बीकॉम सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए 94 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स हिस्ट्री 95 फ़ीसदी है, तो वहीं वेंकटेश्वर कॉलेज में बीए ऑनर्स इंग्लिश 95 फ़ीसदी कॉलेज, ऑफ वोकेशनल स्टडीज में बीकॉम ऑनर्स 90 फ़ीसदी. इसके अलावा लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए बीए ऑनर्स साइकोलॉजी की कट ऑफ 98.5 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.
आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए अभी भी मौका
दूसरी स्पेशल कट ऑफ में आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिले के लिए काफी अवसर हैं. जिनमें दौलत राम कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, दयाल सिंह कॉलेज इवनिंग, दयाल सिंह कॉलेज, देशबंधु कॉलेज, दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स सत्यवती कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग व अन्य कॉलेजों में आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिले के अभी भी अवसर बाकी हैं.
इस वर्ष कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी.