नई दिल्ली: निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 के लिए नर्सरी में एडमिशन की पहली सूची आज जारी कर दी गई है. वहीं अभिभावक पहली सूची में अपने बच्चे का एडमिशन के लिए नाम स्कूल में तलाश रहे हैं. इस दौरान कुछ अभिभावकों का मनपसंद स्कूल में बच्चे का नाम आया तो कुछ को निराशा हाथ लगी है.
इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने अलकनंदा में स्थित कालका पब्लिक स्कूल में अपने बच्चे का नाम एडमिशन के लिए तलाशते हुए अभिभावकों से बात की. अभिभावकों ने कहा कि एडमिशन के दौरान वह अच्छे और घर के नजदीक स्कूल को प्राथमिकता दे रहे हैं.
वहीं नर्सरी एडमिशन को लेकर कालका पब्लिक स्कूल एडमिशन इंचार्ज अनामिका से बात की तो उन्होंने बताया कि पहली सूची के तहत 24 मार्च तक एडमिशन ले सकते हैं. इस दौरान उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि वह घर के नजदीक के स्कूल को प्राथमिकता दें जिससे कि बच्चे को भी परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें- राशन की डोर स्टेप डिलीवरी मामला, सीएम केजरीवाल के आवास पर बैठक शुरू
किसी का पहली सूची में नाम आया तो किसी को इंतजार
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में पहली सूची के तहत नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. पहली सूची में अभिभावक अपने बच्चे का नाम तलाशते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें- 'फांसी की सजा भारत में खत्म हो, एक साल में दुष्कर्म की घटनाओं में नहीं आई कमी'
इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने अलकनंदा में स्थित कालका पब्लिक स्कूल में नर्सरी में एडमिशन के लिए अपने बच्चे का नाम तलाशते हुआ अभिभावकों से बात की जिसमें एक अभिभावक ने बताया कि उन्होंने करीब 15 स्कूल में नर्सरी में एडमिशन के लिए फॉर्म भरा था लेकिन अभी तक दो स्कूलों में नाम की तलाश की लेकिन नाम नहीं आया है. इसके अलावा एक अन्य अभिभावक से बात की जिन्होंने बताया कि उनके बच्चे का पहली सूची में ही नाम आ गया है और उन्होंने एडमिशन करा लिया है.
ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में करीब 41 हजार नए कोरोना मामले, 188 मरीजों की मौत
घर के नजदीक के स्कूल को दें प्राथमिकता
वहीं आज से पहली सूची के तहत नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कालका पब्लिक स्कूल एडमिशन इंचार्ज अनामिका से बात की. उन्होंने बताया कि पहली सूची के तहत अभिभावक 24 मार्च तक एडमिशन करा सकते हैं.
साथ ही कहा कि जिन बच्चों का पहली सूची में नाम नहीं आया है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि दूसरी सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो तीसरी सूची 27 मार्च को जारी होगी. इसके अलावा उन्होंने अभिभावकों की सलाह दी और कहा कि वह घर के नजदीक के स्कूल को नर्सरी में बच्चे के एडमिशन के लिए प्राथमिकता दें.
यह दस्तावेज एडमिशन के लिए है जरूरी
बता दें कि नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता का पहचान पत्र, बिजली बिल, पानी बिल, आधार कार्ड आदि में से कोई दस्तावेज बच्चे के एडमिशन के दौरान चाहिए होगा. बता दें कि निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.