ETV Bharat / state

अवैध गोदामों पर प्रशासन का चला 'पीला पंजा', खेती की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 9:03 AM IST

अलीपुर क्षेत्र में SDM की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. दरअसल अवैध रूप से बनाए गए गोदामों को बुलडोजर की सहायता से ढहाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
अवैध गोदामों को प्रशासन की देखरेख में ढहाया गया

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में प्रशासन का बुलडोजर खेती की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए गोदामों पर चला है. दरअसल एसडीएम को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रहीं थी, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है.

अलीपुर थाना इलाके में खेती की जमीन पर अवैध तरीके से सैकड़ों गोदाम बनाए गए हैं, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. कुछ लोग खेती की जमीन पर गोदाम बनाकर मोटी कमाई करना चाहते हैं, जिसके लिए वह कानून को ताक पर रख देते हैं. ऐसे में एसडीएम द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए अवैध रूप से बनाए गए गोदामों को ढहा दिया गया है.

अवैध कब्जों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है, लेकिन एक्शन के कुछ समय बाद भू माफिया दोबारा काम शुरू कर देते हैं. इस तरह की कार्रवाई केवल अलीपुर डिवीजन नहीं, बल्कि लगभग पूरी दिल्ली में चल रही है. बड़े पैमाने पर डीडीए और अन्य विभागों द्वारा अवैध निर्माण पर प्रशासन का 'पीला पंजा' चलाया जा रहा है.अलीपुर इलाके में पिछले 3 दिनों से लगातार इस तरीके की कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

जिससे यह साफ संदेश जाए कि अगर कहीं भी हरे-भरे खेतों को उजाड़कर पर्यावरण को प्रदूषित किया गया तो नुकसान होना तय है. अभी भी कई ऐसी जगह हैं, जहां पर बड़े पैमाने पर अवैध गोदाम और कॉलोनियों को बचाने का सिलसिला जारी है. देखना होगा कि ऐसी कार्रवाई का भू माफियाओं पर क्या असर पड़ता है

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते H3N2 संक्रमण के मद्देनजर सीएम केजरीवाल ने 18 मार्च को बुलाई बैठक

अवैध गोदामों को प्रशासन की देखरेख में ढहाया गया

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में प्रशासन का बुलडोजर खेती की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए गोदामों पर चला है. दरअसल एसडीएम को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रहीं थी, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है.

अलीपुर थाना इलाके में खेती की जमीन पर अवैध तरीके से सैकड़ों गोदाम बनाए गए हैं, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. कुछ लोग खेती की जमीन पर गोदाम बनाकर मोटी कमाई करना चाहते हैं, जिसके लिए वह कानून को ताक पर रख देते हैं. ऐसे में एसडीएम द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए अवैध रूप से बनाए गए गोदामों को ढहा दिया गया है.

अवैध कब्जों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है, लेकिन एक्शन के कुछ समय बाद भू माफिया दोबारा काम शुरू कर देते हैं. इस तरह की कार्रवाई केवल अलीपुर डिवीजन नहीं, बल्कि लगभग पूरी दिल्ली में चल रही है. बड़े पैमाने पर डीडीए और अन्य विभागों द्वारा अवैध निर्माण पर प्रशासन का 'पीला पंजा' चलाया जा रहा है.अलीपुर इलाके में पिछले 3 दिनों से लगातार इस तरीके की कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

जिससे यह साफ संदेश जाए कि अगर कहीं भी हरे-भरे खेतों को उजाड़कर पर्यावरण को प्रदूषित किया गया तो नुकसान होना तय है. अभी भी कई ऐसी जगह हैं, जहां पर बड़े पैमाने पर अवैध गोदाम और कॉलोनियों को बचाने का सिलसिला जारी है. देखना होगा कि ऐसी कार्रवाई का भू माफियाओं पर क्या असर पड़ता है

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते H3N2 संक्रमण के मद्देनजर सीएम केजरीवाल ने 18 मार्च को बुलाई बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.