ETV Bharat / state

Noida Flood: डूब क्षेत्र के फार्म हाउस पर जल्द चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, प्रशासन सख्त

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:01 PM IST

नोएडा में यमुना नदी के किनारे डूब क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से फार्म हाउस बने हुए हैं. यह फार्म हाउस प्रशासन के लिए उस समय एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई, जब यमुना में बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया.

डूब क्षेत्र के फार्म हाउस पर जल्द चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
डूब क्षेत्र के फार्म हाउस पर जल्द चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
मनीष वर्मा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में यमुना नदी के डूब क्षेत्र में जल्द प्रशासन की कार्रवाई होगी. सैकड़ों फार्म हाउस पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. यमुना के डूब इलाकों मे बने अवैध फार्म हॉउस पर प्रभावी कार्यवाही की तैयारी तेज़ कर दी गई है. जिला प्रसाशन, सिचाई विभाग और नोएडा प्राधिकरण मिलकर इन फार्महाउस पर कार्यवाई करेगा. डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि बाढ़ के दौरान ड्रोन से क्षेत्र की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी.

डूब इलाका न होने का दावा करने के लिए गए स्टे भी ख़ारिज कराने की तैयारी प्रशासन कर रहा है. फार्म हॉउस मालिकों और फार्म हॉउस बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी. डीएम का कहना है कि राजस्व विभाग से भी रिकार्ड निकलवाया जा रहा है.

अवैध रूप से बने इन फार्म हाउस को लेकर गौतम बुद्ध नगर जनपद के जिला अधिकारी का कहना है कि राजस्व विभाग से इन फार्म हाउस का रिकार्ड निकलवाया जा रहा है. जिला अधिकारी ने कहा है कि अवैध फार्म हाउसों को लेकर सर्वे जारी है, रिपोर्ट आने के साथ ही सभी विभागों की संयुक्त टीम के द्वारा इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. यमुना की बाढ़ के दौरान अवैध फार्म हॉउस ने रेस्क्यू टीम के लिए मुस्किले खड़ी की थी. यहां से लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने निकाला था.

डीएम नोएडा का बयान: जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम द्वारा इनका सर्वे किया जा रहा है. वर्तमान समय में अगर कोई भी नया निर्माण होता हुआ पाया गया तो, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फार्म हाउस खरीदने और बेचने वालों द्वारा जिन जगहों पर प्रार्थना पत्र दिया गया है, उनका अवलोकन किया जा रहा है. जिसके उपरांत अवैध फार्महाउस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Noida Flood: नोएडा में बाढ़ का प्रकोप, 1 मासूम की डूबने से मौत, दो दोस्त संदिग्ध रूप से लापता

ये भी पढ़ें: Noida Flood: दिल्ली के बाद नोएडा में बाढ़ का रौद्र रूप, देखें तबाही का मंजर

मनीष वर्मा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में यमुना नदी के डूब क्षेत्र में जल्द प्रशासन की कार्रवाई होगी. सैकड़ों फार्म हाउस पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. यमुना के डूब इलाकों मे बने अवैध फार्म हॉउस पर प्रभावी कार्यवाही की तैयारी तेज़ कर दी गई है. जिला प्रसाशन, सिचाई विभाग और नोएडा प्राधिकरण मिलकर इन फार्महाउस पर कार्यवाई करेगा. डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि बाढ़ के दौरान ड्रोन से क्षेत्र की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी.

डूब इलाका न होने का दावा करने के लिए गए स्टे भी ख़ारिज कराने की तैयारी प्रशासन कर रहा है. फार्म हॉउस मालिकों और फार्म हॉउस बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी. डीएम का कहना है कि राजस्व विभाग से भी रिकार्ड निकलवाया जा रहा है.

अवैध रूप से बने इन फार्म हाउस को लेकर गौतम बुद्ध नगर जनपद के जिला अधिकारी का कहना है कि राजस्व विभाग से इन फार्म हाउस का रिकार्ड निकलवाया जा रहा है. जिला अधिकारी ने कहा है कि अवैध फार्म हाउसों को लेकर सर्वे जारी है, रिपोर्ट आने के साथ ही सभी विभागों की संयुक्त टीम के द्वारा इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. यमुना की बाढ़ के दौरान अवैध फार्म हॉउस ने रेस्क्यू टीम के लिए मुस्किले खड़ी की थी. यहां से लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने निकाला था.

डीएम नोएडा का बयान: जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम द्वारा इनका सर्वे किया जा रहा है. वर्तमान समय में अगर कोई भी नया निर्माण होता हुआ पाया गया तो, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फार्म हाउस खरीदने और बेचने वालों द्वारा जिन जगहों पर प्रार्थना पत्र दिया गया है, उनका अवलोकन किया जा रहा है. जिसके उपरांत अवैध फार्महाउस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Noida Flood: नोएडा में बाढ़ का प्रकोप, 1 मासूम की डूबने से मौत, दो दोस्त संदिग्ध रूप से लापता

ये भी पढ़ें: Noida Flood: दिल्ली के बाद नोएडा में बाढ़ का रौद्र रूप, देखें तबाही का मंजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.