नई दिल्लीः मुनिरका स्थित मैटरनिटी और पॉलीक्लिनिक डिस्पेंसरी में एसडीएमसी और आईजीएल कंपनी द्वारा हाईटेक मशीनों से लैस एक ऑपरेशन थिएटर बनाया गया. जिसका उद्घाटन करने के लिए दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पहुंचे. बता दें कि मुनिरका स्थित इस डिस्पेंसरी में ऑपरेशन थिएटर नहीं था. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती थी.
यह एक मैटरनिटी हॉस्पिटल है, इसलिए ऑपरेशन थिएटर की आवश्यकता थी, जिसको अब पूरा कर दिया गया है. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कई सालों से लोगों को यहां ऑपरेशन थिएटर बनने का इंतजार था. उन्होंने कहा कि इसे बनाने में सबसे बड़ी भूमिका स्थानीय निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने निभाया.
ये भी पढ़ेंः-जीवतेश फाउंडेशन ने उत्तराखंड में भेजी कोरोना संक्रमितों के लिए राहत सामग्री
बताते चलें कि मुनिरका गांव काफी बड़ा है और एक ही डिस्पेंसरी है, जहां काफी संख्या में लोग इलाज कराने आते हैं लेकिन ऑपरेशन थिएटर नहीं होने कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं अब ऑपरेशन थिएटर बन जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. लोगों को अब दूर के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.