नई दिल्ली: उपराज्यपाल को सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया तीसरा पत्र सामने आने के बाद इस मामले ने विवाद का रूप ले लिया है. सोमवार सुबह दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP State President aadesh gupta) ने पूरे मामले का हवाला देते हुए इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की. साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को हरियाणा या उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने की भी मांग की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एकेवीसी यानी अरविंद केजरीवाल वसूली कंपनी के सीईओ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे जेल के अंदर के वसूली एजेंट से वसूली का काम करवा रहे हैं और इस सरकार ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं तोड़ दी हैं.
दरअसल इस मामले पर आदेश गुप्ता ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल उनके मंत्री सत्येंद्र जैन पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल राजधानी में वसूली कंपनी चला रहे हैं और जेल में बंद उनके वसूली एजेंट सत्येंद्र जैन के माध्यम से वसूली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर के तीसरे पत्र से खुलासा हुआ कि उसने सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत को उनके फार्म हाउस पर पैसे दिए. और तो और यह भी सामने आया कि तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी को किस तरह से मॉडल टाउन में अलग-अलग जगहों पर 12.5 करोड़ रुपए दिए गए.
यह भी पढ़ें-सुकेश ने उपराज्यपाल को लिखी तीसरी चिट्ठी, लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग
उन्होंने आगे कहा कि पत्र में बताया गया है कि सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं. साथ ही यह भी कहा गया है कि सुकेश चंद्रशेखर पूरे मामले को लेकर जांच एजेंसियों को सबूत देने के लिए भी तैयार है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी, मामले की सीबीआई जांच की मांग करती है. साथ ही यह भी मांग करती है कि आरोपी सत्येंद्र जैन को तुरंत प्रभाव से हरियाणा या फिर उत्तर प्रदेश के किसी जेल में शिफ्ट किया जाए, ताकि वे जांच को प्रभावित न कर सकें. उन्होंने बताया कि पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी इस बारे में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से भी मुलाकात करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप