नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य जिला में बेहतरीन कानून व्यवस्था बनाने के लिए तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त मंदीप सिंह रंधावा को सम्मानित किया गया है. सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा आयोजित किये गए एक कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया गया. उनके अलावा विशेष आयुक्त आरएस कृष्णिया, विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन एवं डीसीपी ईश सिंघल को भी यह सम्मान मिला है.
बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था बनाई
जानकारी के अनुसार, फरवरी 2020 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव आयोजित हुए थे. उससे कुछ ही समय पहले मध्य जिला के हौज काजी इलाके में एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ को लेकर तनाव था. कश्मीर से लेकर राम मंदिर का मुद्दा गरमाया हुआ था. सीएए को लेकर भी विरोध प्रदर्शन चल रहे थे. ऐसे में मध्य जिला के तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने अपनी पुलिस की टीम के साथ मिलकर बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था बनाई. इलाके के लोगों से चुनाव के पहले बैठक की गई और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को सम्पन्न करवाया गया.
ये भी पढ़ें:-कंझावला से भी निकलेगा किसानों का ट्रैक्टर मार्च, DCP ने लिया जायजा
चुनाव आयोग ने किया सम्मानित
चुनाव में बेहतर कानून व्यवस्था बनने एवं इसे सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को "बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड" आयोजित किया. चाणक्य पुरी स्थित होटल अशोक में चुनाव आयोग द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मंदीप सिंह रंधावा को सम्मानित किया गया. वह चुनाव के समय मध्य जिला की कमान संभाल रहे थे. उनके अलावा तीन अन्य पुलिस अधिकारियों को भी चुनाव आयोग ने यह सम्मान दिया है.