नई दिल्ली: दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) के एक आदेश का हवाला देते हुए वसंत विहार के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अंशु प्रकाश ने यहां के गुरुद्वारों में श्रद्धालुों के प्रवेश को लेकर चेतावनी जारी की है. अपने आदेश में एसडीएम ने साफ किया है कि यदि DDMA में नियमों का उल्लंघन हुआ तो गुरुद्वारा प्रबंधक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा और गुरुद्वारा परिसर को सील कर दिया जाएगा. बता दें कि DDMA के आदेशों के मुताबिक, धार्मिक जगहों को खोलने की इजाजत तो है लेकिन उनमें श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है.
SDM की ओर से इलाके के सभी गुरुद्वारों को ये आदेश भेजा गया है. इसमें गुरुद्वारा प्रबंधन के अध्यक्ष सेक्रेटरी ज्वाइंट सेक्रेटरी और सेवादार तक को एक्शन में शामिल किया गया है. साफ किया गया है कि गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा सकता.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: नाइट कर्फ्यू के कारण गुरुद्वारों में नहीं होगी मध्यरात्रि अरदास
उधर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक (DSGMC) कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने एसडीएम के इस आदेश पर हैरानी जताई है. उन्होंने लिखा है कि SDM के आर्डर में सभी धार्मिक जगहों की चिंता की गई है लेकिन सिर्फ गुरुद्वारा साहिब के विषय में लिखा गया है. उन्होंने ट्वीट कर प्रबंधकों के लिए इस्तेमाल की गई भाषा पर भी एतराज जताया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: दिल्ली के गुरुद्वारों में विदेशियों की एंट्री पर रोक!
ये भी पढ़ें- 'गुरुद्वारों में किसी धर्म, जाति या लिंग को आधार बना कर प्रवेश नहीं रोका जा सकता'