ETV Bharat / state

डीयू विवाद पहुंचा थाने, दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का आरोप - Delhi University

दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर पीसी झा ने अपने दफ्तर में दस्तावेजों से छेड़छाड़ की बात कहकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी व रजिस्ट्रार विकास गुप्ता पर यह आरोप लगाए हैं. साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

Delhi University
दिल्ली विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से प्रशासनिक पद को लेकर चल रहा नाटकीय ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब यह मामला थाने तक पहुंच गया है. इसको लेकर कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर पीसी झा ने पुलिस में शिकायत की है और कहा कि उन्हें और कार्यकारी कुलपति डॉ. गीता भट्ट को गॉर्ड ने रोका और उन्हें ऑफिस नहीं जाने दिया.

डीयू विवाद.
पुलिस में की शिकायत

वहीं कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो. पीसी झा ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रॉक्टर प्रोफेसर नीता सेहगल, कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी, रजिस्ट्रार विकास गुप्ता वॉइस रीगल लॉज के ऑफिस का गेट तोड़कर जबरन घुस गए. वहीं कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर पीसी झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑफिस में घुसकर दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई है. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि दस्तावेज को छेड़ने की भी कोशिश की गई. वहीं उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि बीते 48 घंटे के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस अपने कब्जे में ले और ऑफिस को तुरंत खाली करवाए.

सुरक्षा कर्मियों ने प्रवेश से किया इनकार

बता दें कि बीते शनिवार को दोपहर बाद डीयू कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी द्वारा नियुक्त कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर पीसी झा और कार्यकारी कुलपति डॉ. गीता भट्ट को डीयू के सुरक्षा कर्मियों ने वॉइस रीगल लॉज में प्रवेश से मना कर दिया था. जिसके बाद आरोप है कि कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी व रजिस्ट्रार विकास गुप्ता उनके कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से प्रशासनिक पद को लेकर चल रहा नाटकीय ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब यह मामला थाने तक पहुंच गया है. इसको लेकर कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर पीसी झा ने पुलिस में शिकायत की है और कहा कि उन्हें और कार्यकारी कुलपति डॉ. गीता भट्ट को गॉर्ड ने रोका और उन्हें ऑफिस नहीं जाने दिया.

डीयू विवाद.
पुलिस में की शिकायत

वहीं कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो. पीसी झा ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रॉक्टर प्रोफेसर नीता सेहगल, कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी, रजिस्ट्रार विकास गुप्ता वॉइस रीगल लॉज के ऑफिस का गेट तोड़कर जबरन घुस गए. वहीं कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर पीसी झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑफिस में घुसकर दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई है. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि दस्तावेज को छेड़ने की भी कोशिश की गई. वहीं उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि बीते 48 घंटे के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस अपने कब्जे में ले और ऑफिस को तुरंत खाली करवाए.

सुरक्षा कर्मियों ने प्रवेश से किया इनकार

बता दें कि बीते शनिवार को दोपहर बाद डीयू कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी द्वारा नियुक्त कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर पीसी झा और कार्यकारी कुलपति डॉ. गीता भट्ट को डीयू के सुरक्षा कर्मियों ने वॉइस रीगल लॉज में प्रवेश से मना कर दिया था. जिसके बाद आरोप है कि कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी व रजिस्ट्रार विकास गुप्ता उनके कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.