नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के खोड़ा की रहने वाली पीड़िता के धर्म परिवर्तन मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल के बारे में पता चला है कि कुछ साल पहले उसका भी धर्म परिवर्तन करवा दिया गया था. उसे इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था. उसके एक दोस्त के साथ भी ऐसा ही किया गया था. पुलिस ने राहिल समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राहिल अन्य लड़कियों को भी टारगेट कर रहा था, जिनका धर्म परिवर्तन करवाने की योजना थी.
सात महीने से कर रहा था ब्रेनवॉश: डीसीपी ने बताया कि थाना खोड़ा की रहने वाली युवती के परिवार ने सूचना दी थी कि उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं. संभवत उसने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और परिवार को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रही है. इससे परिवार असुरक्षित महसूस महसूस कर रहा था. थाना पुलिस द्वारा तथ्यों की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि युवती की कंपनी में काम करने वाला राहिल 2022 से लड़की के संपर्क में था. धीरे-धीरे उसने लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. जनवरी 2023 से लड़की को वह इस्लाम में परिवर्तित करने की कोशिश कर रहा था. मार्च 2023 में उसने यह जताया कि उसकी शादी होने वाली है. अगर पीड़िता ने बहुत जल्दी उससे शादी नहीं की तो उसे कहीं और शादी करनी पड़ेगी. इस वजह से लड़की ने दबाव में आकर इस्लाम कूल कर लिया और 6 अप्रैल 2023 को फोन पर ही उससे निकाह कर लिया.
आरोपी का भी हो चुका है धर्मांतरण: जांच में यह भी पता चला कि लड़का असल में राहिल नहीं है, बल्कि उसका असली नाम राहुल अग्रवाल है. पता चला कि 2017 में राहुल ने भी धर्म परिवर्तन करके इस्लाम धर्म अपनाया था. राहुल के धर्मांतरण के पीछे भी दो लोग हैं, जिनके नाम मुर्शीद सैफी और मोहम्मद अब्दुल्ला हैं. मुर्शीद राहुल को ट्यूशन भी पढ़ाता था और संगम विहार का रहने वाला है. मुर्शीद सैफी ने ही मोहम्मद अब्दुल्ला से भी मुलाकात करवाई थी. 2017 में राहुल का धर्मांतरण करवा दिया गया था. जिसके बाद उसका नाम मोहम्मद राहिल हो गया. बाद में यह भी पता चला कि मोहम्मद अब्दुल्ला भी पूर्व में हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म में आ चुका था. अब्दुल्ला का नाम सौरव खुराना है और वह हरियाणा के रहने वाला है. 2014 में जब अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था तब उसने भी धर्म परिवर्तित कर लिया था.
राहिल की पहले ही हो चुकी है शादी: जांच में यह तथ्य निकलकर सामने आया है कि राहिल उर्फ राहुल की शादी पहले भी एक लड़की से हो चुकी थी. वह लड़की मोहम्मद अब्दुल्लाह की साली है. इन तथ्यों को राहिल ने पीड़िता से छिपाया था. पीड़िता पर इस्लाम अपनाने के लिए के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिसकी वजह से वह दबाव में आ गई थी.
राहुल के टारगेट पर थी कई लड़कियां: पुलिस को पता चला है कि राहिल उर्फ राहुल का एक अन्य लड़की से भी संबंध है. माना जा रहा है कि उसको भी धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने का प्लान था. मोहम्मद अब्दुल्ला और राहिल के बीच की बातचीत के सबूत मिले हैं, जिसमें पता चला है कि अलग-अलग लड़कियों के बारे में बातचीत होती थी.
चल रहा है धर्मांतरण गैंग: डीसीपी विवेक चंद्र के मुताबिक दो बिंदुओं पर गहनता से काम किया जा रहा है. यह पता लगाया जा रहा है कि इनके पीछे का सिंडिकेट कौन है. ऐसा लगता है कि यह एक पूरा गैंग है, जो धर्मांतरण करके उन लोगों को इसके लिए मजबूर कर रहा है.
एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. युवती के परिवार का कहना है कि वह लगातार कहती थी कि उसको जन्नत में जाना है, उसे इस दुनिया से ज्यादा कुछ लेना-देना नहीं है. युवती और राहिल के चैट में कुछ ऐसी बातें मिली है, जिसमें कहा जा रहा है कि दूसरी दुनिया में जाना है. पुलिस इस मामले में यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों को फंडिंग कहां से हो रही थी? इसके पीछे के सिंडिकेट के बारे में पता लगाया जा रहा है. इनके चैट से यह खुलासा हुआ है कि राहिल कई मस्जिदों में जाया करता था. जिसके कनेक्शन नेपाल और कर्नाटक से मिले हैं. आरोपी राहिल, मुर्शीद और अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Conversion Case: बद्दो पर लग सकता है NSA, पाकिस्तान में किए थे 350 बार कॉल