नई दिल्लीः भोजन करते समय झगड़ा होने पर एक व्यक्ति ने साथी को चाकू भोंक दिया. बाद में पुलिस ने आरोपी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
दरअसल 10 जुलाई को मंदिर मार्ग थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास एक व्यक्ति बैठा है जिसके गले में इंजरी हुई है और खून निकल रहा है. इस जानकारी के बाद मंदिर मार्ग थाने के एसआई विकास, हेड कांस्टेबल संदीप के साथ मौके पर पहुंचे. इस बीच घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. इधर, थाने के एसएचओ और इलाके के एसीपी भी मौके पर पहुंचे और क्राइम टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट को घटनास्थल पर बुलाया. इसके बाद पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया.
पूछताछ के दौरान घायल ने पुलिस को अपना नाम राहुल बताया. उसने बताया कि वह और रंजीत उर्फ लंबू दोनों ने दिन में साथ ही लंच किया. इस दौरान उनका झगड़ा हो गया, जिसके बाद आरोपी लंबू ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. बाद में पुलिस ने गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास रैन बसेरे से एक आरोपी रंजीत उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया.सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. साथ ही वारदात में प्रयोग चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.