नई दिल्लीः दिल्ली की आईपी स्टेट थाना पुलिस ने एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को बुधवार को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया. इन पर आरोप है कि इन दोनों ने दिल्ली के मौलाना आजाद कॉलेज में एडमिशन और हॉस्टल दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए. बुधवार शाम करीब 5 बजे दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली कि मौलाना आजाद कॉलेज में उसके साथ एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां फोन करने वाले वीरेंद्र ढाका (47) निवासी रानी बाग ने बताया कि एक व्यक्ति मनोज तोमर ने उसकी बेटी को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली में दाखिले के नाम पर 30 लाख रुपये ठग लिए.
पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया कि वह अक्टूबर/नवंबर में मनोज तोमर के संपर्क में आया था. 2021 में उसने मेरी बेटी मानवी ढाका का एडमिशन कराने का आश्वासन दिया, जो 2021 में और 2022 में भी NEET को पास करने में विफल रही थी. 22 दिसंबर को मनोज ने रुपये लेकर उन्हें एमएएमसी में बुलाया. 30 लाख और उस पर बार कोड के साथ एक प्रवेश आवंटन पत्र सौंप दिया. उन्होंने अपनी बेटी के दाखिले से संबंधित बार कोड डिटेल चेक करने के बाद रुपये सौंपे. मनोज तोमर को 26 लाख रुपये का भुगतान किया.
मनोज तोमर ने हॉस्टल आदि के नाम पर 4 लाख रुपए और मांगे, लेकिन बाद में बार-बार वादा करने के बाद मनोज ने दाखिला नहीं कराया और और पैसे की मांग करता रहा. स्थानीय पुलिस की मदद से शिकायतकर्ता ने जाल बिछाया और मनोज तोमर और विक्रांत को एमएएमसी में गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक जांच के बाद मामला प्राथमिकी संख्या 69/23 यू/एस 420/468/471/120 बी आईपीसी थाना आईपी एस्टेट दर्ज किया गया और मनोज तोमर और विक्रांत दोनों को गिरफ्तार किया गया.
दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और जांच में खामियों को जोड़ने के लिए पुलिस कस्टडी में ले लिया. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं अन्य शिकायतकर्ता भी तो नहीं हैं, जिन्हें इसी तरह ठगा गया है.