नई दिल्ली : वाहन चोरी के एक मामले में बीते 24 साल से फरार चल रहे एक बुजुर्ग को मंदिर मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राम अवतार के रूप में की गई है. उसके खिलाफ आरकेपुरम थाने में वर्ष 1993 में FIR दर्ज हुई थी. इस मामले में वह ट्रायल के दौरान फरार हो गया था. वर्ष 1996 में उसे पटियाला हाउस कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था.
DCP ईश सिंघल के अनुसार, फरार चल रहे बदमाशों को लेकर मंदिर मार्ग पुलिस काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि आरकेपुरम थाने में वर्ष 1993 में दर्ज वाहन चोरी के मामले में आरोपी राम अवतार फरार चल रहा है. यह शिकायत पल्लवी चंद्रा नामक महिला ने की थी. आरोपी ने उनकी मारुति कार चोरी की थी. इस मामले में वह गिरफ्तार तो हुआ लेकिन ट्रायल चलने के दौरान वह फरार हो गया था. इस मामले में जुलाई 1996 में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी.
राजेन्द्र नगर से गिरफ्तार हुआ आरोपी
बीते 18 मार्च को मंदिर मार्ग पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राम अवतार राजेन्द्र नगर इलाके में आएगा. मंदिर मार्ग थाने में तैनात एसआई जय सिंह और एएसआई इंदर सिंह की टीम ने छापा मारकर राजेंद्र नगर स्थित गंगाराम अस्पताल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में 2.19 फीसदी बढ़ी इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी
आरोपी राम अवतार उर्फ रामू ने पुलिस को बताया कि वह नवादा के सैनिक नगर में परिवार सहित रहता है. उसने जब अपराध किया था तो उस समय उसकी उम्र 36 वर्ष थी. अभी उसकी उम्र 63 वर्ष हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:-बेटे ने थप्पड़ मारकर ली मां की जान, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तारी