ETV Bharat / state

Jangpura Jewelery Theft Case: आरोपी ने ज्वेलरी शोरूम की रेकी कर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम - Theft in Umrao Singh Jewelers

राजधानी दिल्ली के जंगपुरा भोगल मार्केट में स्थित उमराव सिंह ज्वेलर्स में करोड़ों की चोरी से पहले आरोपी ने ज्वेलरी शोरूम की रेकी की थी. चोरी को अंजाम देकर आभूषण के साथ वह छत्तीसगढ़ फरार हो गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2023, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन इलाके में हुए हाई प्रोफाइल चोरी की वारदात को छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से सुलझा लिया है. मामले में सुपर चोर लोकेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी के गहने भी बरामद किए गए हैं.

चोरी के आरोप में गिरफ्तार लोकेश श्रीवास्तव को लेकर जानकारी मिली है की वह अलग और अनूठे तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देता है. चोरी को अंजाम देने से पहले वह इलाके की रेकी करता है. आरोपी महंगी कारों का शौकीन है और उसके पास कई महंगी कारें बरामद हुई हैं. पुलिस का दावा है कि लोकेश अब तक कई हाई प्रोफाइल चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है.

जंगपुरा मे चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उसने 24 सितंबर सुबह ज्वेलरी शोरूम की रेकी की थी. शोरूम के अंदर जाने पर सबसे पहले उसने शोरूम की सीसीटीवी को तोड़ा था. चोरी के दौरान वह काफी वक्त तक ज्वेलरी शोरूम के अंदर रहा था और फिर चोरी को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया था. 24 सितंबर की रात करीब 11:45 बजे दीवार को काटकर वह शोरूम में दाखिल हुआ था.

इसी दौरान उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. अगले दिन 25 सितंबर को चोरी की वारदात को अंजाम देकर बाहर निकला. आभूषण लेकर ऑटो से कश्मीरी गेट पहुंचा और फिर यहां से छत्तीसगढ़ के लिए बस पकड़ा था. इसके साथ ही वह किसी की पकड़ में ना आए उसकी लोकेशन ट्रैक ना हो इसलिए उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें: जंगपुरा ज्वेलरी शोरूम में चोरी के बाद भोगल में दुकानों के स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन शुरू

बता दें बीते पुलिस को मंगलवार को जंगपुरा भोगल मार्केट में स्थित उमराव सिंह ज्वेलर्स में चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी. शोरूम से 30 किलो सोने के आभूषण और 5 लाख कैश चोरी किया गया था. दीवार को काटकर वारदात को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Jangpura jewelery theft case: पुलिस ने तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार, दिल्ली लाने की तैयारी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन इलाके में हुए हाई प्रोफाइल चोरी की वारदात को छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से सुलझा लिया है. मामले में सुपर चोर लोकेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी के गहने भी बरामद किए गए हैं.

चोरी के आरोप में गिरफ्तार लोकेश श्रीवास्तव को लेकर जानकारी मिली है की वह अलग और अनूठे तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देता है. चोरी को अंजाम देने से पहले वह इलाके की रेकी करता है. आरोपी महंगी कारों का शौकीन है और उसके पास कई महंगी कारें बरामद हुई हैं. पुलिस का दावा है कि लोकेश अब तक कई हाई प्रोफाइल चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है.

जंगपुरा मे चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उसने 24 सितंबर सुबह ज्वेलरी शोरूम की रेकी की थी. शोरूम के अंदर जाने पर सबसे पहले उसने शोरूम की सीसीटीवी को तोड़ा था. चोरी के दौरान वह काफी वक्त तक ज्वेलरी शोरूम के अंदर रहा था और फिर चोरी को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया था. 24 सितंबर की रात करीब 11:45 बजे दीवार को काटकर वह शोरूम में दाखिल हुआ था.

इसी दौरान उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. अगले दिन 25 सितंबर को चोरी की वारदात को अंजाम देकर बाहर निकला. आभूषण लेकर ऑटो से कश्मीरी गेट पहुंचा और फिर यहां से छत्तीसगढ़ के लिए बस पकड़ा था. इसके साथ ही वह किसी की पकड़ में ना आए उसकी लोकेशन ट्रैक ना हो इसलिए उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें: जंगपुरा ज्वेलरी शोरूम में चोरी के बाद भोगल में दुकानों के स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन शुरू

बता दें बीते पुलिस को मंगलवार को जंगपुरा भोगल मार्केट में स्थित उमराव सिंह ज्वेलर्स में चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी. शोरूम से 30 किलो सोने के आभूषण और 5 लाख कैश चोरी किया गया था. दीवार को काटकर वारदात को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Jangpura jewelery theft case: पुलिस ने तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार, दिल्ली लाने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.