नई दिल्ली /नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में दादरी से आकर नौकरी खोजने दो दोस्त स्कूटी पर निकले थे. दोनों दोस्तों को नौकरी नहीं मिली, पर वह कंटेनर ट्रक का शिकार हो गए. इसमें एक दोस्त की मौत हो गई. दूसरा घायल है. (accident of two friends in noida)
मामला थाना क्षेत्र के घंटाघर चौराहे का है, जहां स्कूटी पर सवार होकर दो दोस्त कंपनी में नौकरी खोजने के लिए जा रहे थे. इसी बीच वह एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आ गए, जिसके चलते हैं एक दोस्त की मौके पर मौत हो गई. मृतक युवक का नाम मोहसीन है. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कंटेनर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें: मुकुंदपुर रेड लाइट के पास बस ने मारी गाड़ियों में टक्कर, कई घायल
एडीसीपी साद मिया खान का कहना है कि थाना सूरजपुर क्षेत्रांतर्गत घंटा चौक के पास स्कूटी सवार दादरी निवासी दो व्यक्तियों का ट्रक की चपेट में आ गए. जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई तथा एक युवक घायल है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. मृतक के शव का पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. आरोपी ट्रक चालक को ट्रक हिरासत में ले लिया गया है. दोनों युवक नोएडा के दादरी क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे. पुलिस मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
बता दें, 15 अक्टूबर को भी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी. मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके का था, जहां ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से ही ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार है. इस मामले में पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप