ETV Bharat / state

Delhi Shahbad Dairy Murder: शाहबाद डेयरी घटना के विरोध में ABVP छात्रों ने निकाला जस्टिस मार्च, की ये मांग - साक्षी मर्डर केस में लव जिहाद का एंगल

दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को जेएनयू के छात्रों ने शाहबाद डेयरी घटना के विरोध में जस्टिस मार्च निकाला. इस दौरान एबीवीपी सदस्यों ने मांग की है कि नाबालिग के हत्यारे को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

ABVP ने निकाला जस्टिस मार्च,
ABVP ने निकाला जस्टिस मार्च,
author img

By

Published : May 30, 2023, 10:59 PM IST

ABVP ने निकाला जस्टिस मार्च

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एबीवीपी के छात्रों ने शाहबाद डेयरी इलाके में हुए नाबालिग लड़की की हत्या के मामले के विरोध में जस्टिस मार्च निकाला है. एबीवीपी के छात्रों ने जेएनयू कैंपस के गंगा ढाबा से यह मार्च निकाला और साबरमती t-point तक गए. काफी संख्या में छात्र और छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया. मार्च से पहले एबीवीपी द्वारा एक पोस्टर भी जारी किया गया था. उसमें लिखा था कि कब तक हिंदू लड़कियों का इस तरह से हत्या होता रहेगा?.

एबीवीपी इस हत्या को लव जिहाद से जोड़कर देख रही है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है. पूरे प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने नारेबाजी के दौरान कहा कि लड़की के हत्यारे को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, तभी जाकर इंसाफ मिलेगा.

लोगों को जागरूक होने की जरूरत: आरोपी साहिल जिस तरह से लड़की को सरेआम चाकुओं से गोद रहा था. उसके सिर पर पत्थर से वार कर रहा था. उस वक्त कई लोग वहां से गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की. एबीवीपी छात्रों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Brutal Murder in Delhi: दिल्ली में नाबालिग की हत्या कर बुलंदशहर में बुआ के घर में छिपा था साहिल

क्या था मामला: गौरतलब है कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार को एक नाबालिग की निर्मम हत्या कर गई थी. आरोपी ने लड़की पर 16 बार चाकू से वार किया था. इसके बाद उसने पत्थर से उसके सिर पर मारा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बहरहाल, सोमवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Brutal Murder in Delhi: प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग को 16 बार चाकू मारने के निशान, पत्थर से सिर कुचला

ABVP ने निकाला जस्टिस मार्च

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एबीवीपी के छात्रों ने शाहबाद डेयरी इलाके में हुए नाबालिग लड़की की हत्या के मामले के विरोध में जस्टिस मार्च निकाला है. एबीवीपी के छात्रों ने जेएनयू कैंपस के गंगा ढाबा से यह मार्च निकाला और साबरमती t-point तक गए. काफी संख्या में छात्र और छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया. मार्च से पहले एबीवीपी द्वारा एक पोस्टर भी जारी किया गया था. उसमें लिखा था कि कब तक हिंदू लड़कियों का इस तरह से हत्या होता रहेगा?.

एबीवीपी इस हत्या को लव जिहाद से जोड़कर देख रही है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है. पूरे प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने नारेबाजी के दौरान कहा कि लड़की के हत्यारे को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, तभी जाकर इंसाफ मिलेगा.

लोगों को जागरूक होने की जरूरत: आरोपी साहिल जिस तरह से लड़की को सरेआम चाकुओं से गोद रहा था. उसके सिर पर पत्थर से वार कर रहा था. उस वक्त कई लोग वहां से गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की. एबीवीपी छात्रों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Brutal Murder in Delhi: दिल्ली में नाबालिग की हत्या कर बुलंदशहर में बुआ के घर में छिपा था साहिल

क्या था मामला: गौरतलब है कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार को एक नाबालिग की निर्मम हत्या कर गई थी. आरोपी ने लड़की पर 16 बार चाकू से वार किया था. इसके बाद उसने पत्थर से उसके सिर पर मारा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बहरहाल, सोमवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Brutal Murder in Delhi: प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग को 16 बार चाकू मारने के निशान, पत्थर से सिर कुचला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.