ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर ABVP चलाएगा महाअभियान, बस्तियों में करेगा ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एबीवीपी द्वारा 647 स्थानों पर एक साथ ध्वजारोहण करने का महाअभियान चलाएगा.

एबीवीपी
एबीवीपी
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 3:10 AM IST

नई दिल्लीः देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस जश्न को मनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली ( एबीवीपी ) द्वारा 647 स्थानों पर एक साथ ध्वजारोहण करने का महाअभियान चलाया जाएगा. इसके जरिए राष्ट्रीयता की भावना फैलाना और जनमानस को इस उपलक्ष्य से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.


एबीवीपी द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों में होने वाले ध्वजारोहण में मुख्य रूप से बस्ती, गांव और कॉलोनी शामिल हैं. इस अभियान में 2,500 से अधिक कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सफाई कर्मचारी, सेवानिवृत्त सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज की सेवा में अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से लगे हुए सम्मानित व्यक्ति आमंत्रित किए जाएंगे.

ABVP चलाएगा महाअभियान
एबीवीपी दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता में अग्रिम पंक्ति में खड़े, कुछ चुनिंदा लोगों का योगदान गिना जाता है. जबकि, देश की आजादी में सभी देशवासियों का बराबर का योगदान रहा है. इसके मद्देनजर एबीवीपी स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचकर, उसको भी राष्ट्र के इस महोत्सव का भागीदार बनाएगा.

ये भी पढ़ेंःएबीवीपी ने रक्षा मंत्री से की मांग, सेना भर्ती में मिले एक वर्ष की छूट

ये भी पढ़ेंःजेएनयू: एबीवीपी ने कैंपस में टीकाकरण शिविर लगाने की मांग की

नई दिल्लीः देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस जश्न को मनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली ( एबीवीपी ) द्वारा 647 स्थानों पर एक साथ ध्वजारोहण करने का महाअभियान चलाया जाएगा. इसके जरिए राष्ट्रीयता की भावना फैलाना और जनमानस को इस उपलक्ष्य से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.


एबीवीपी द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों में होने वाले ध्वजारोहण में मुख्य रूप से बस्ती, गांव और कॉलोनी शामिल हैं. इस अभियान में 2,500 से अधिक कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सफाई कर्मचारी, सेवानिवृत्त सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज की सेवा में अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से लगे हुए सम्मानित व्यक्ति आमंत्रित किए जाएंगे.

ABVP चलाएगा महाअभियान
एबीवीपी दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता में अग्रिम पंक्ति में खड़े, कुछ चुनिंदा लोगों का योगदान गिना जाता है. जबकि, देश की आजादी में सभी देशवासियों का बराबर का योगदान रहा है. इसके मद्देनजर एबीवीपी स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचकर, उसको भी राष्ट्र के इस महोत्सव का भागीदार बनाएगा.

ये भी पढ़ेंःएबीवीपी ने रक्षा मंत्री से की मांग, सेना भर्ती में मिले एक वर्ष की छूट

ये भी पढ़ेंःजेएनयू: एबीवीपी ने कैंपस में टीकाकरण शिविर लगाने की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.