नई दिल्लीः देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस जश्न को मनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली ( एबीवीपी ) द्वारा 647 स्थानों पर एक साथ ध्वजारोहण करने का महाअभियान चलाया जाएगा. इसके जरिए राष्ट्रीयता की भावना फैलाना और जनमानस को इस उपलक्ष्य से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
एबीवीपी द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों में होने वाले ध्वजारोहण में मुख्य रूप से बस्ती, गांव और कॉलोनी शामिल हैं. इस अभियान में 2,500 से अधिक कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सफाई कर्मचारी, सेवानिवृत्त सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज की सेवा में अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से लगे हुए सम्मानित व्यक्ति आमंत्रित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःएबीवीपी ने रक्षा मंत्री से की मांग, सेना भर्ती में मिले एक वर्ष की छूट
ये भी पढ़ेंःजेएनयू: एबीवीपी ने कैंपस में टीकाकरण शिविर लगाने की मांग की