ETV Bharat / state

ABVP Protest: मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - मुखर्जी नगर में आग लगने की घटना

दिल्ली के मुखर्जी नगर में आग लगने की घटना को लेकर एबीवीपी के छात्र दिल्ली सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. छात्रों का आरोप है कि दिल्ली में चल रहे ज्यादातर कोचिंग सेंटरों में फायर सेफ्टी उपकरण नहीं है, जिसकी वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 3:31 PM IST

मांगों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में 15 जून को कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में एबीवीपी के छात्र नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए सीएम आवास की तरफ बढ़े. छात्र प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे, इसी दौरान पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने की कोशिश की. छात्रों की मांग है कि दिल्ली सरकार, हादसे में घायल हुए छात्रों को उचित मुआवजा दे.

ये भी पढ़ें: विभिन्न कोर्स में बढ़ी फीस को लेकर आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्र पुलिस बंदोबस्त की पहली पंक्ति की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़े, जिसमें उन्हें चोटें भी आईं. पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया है. छात्रों का कहना है कि दिल्ली में मुखर्जी नगर सहित कालू सराय, जिया सराय, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी ओर करोल बाग सहित तमाम जगहों पर बड़ी संख्या में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. जिनमें फायर सेफ्टी उपकरण नहीं हैं. जिसकी वजह से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसका ताजा उदाहरण मुखर्जी नगर इलाके में 15 जून को हुई घटना है. छात्रों ने रस्सी के सहारे खिड़कियों से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई, इसमें कई छात्र घायल भी हुए.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
एबीवीपी का आरोप है कि इन सभी घटनाओं के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. जब तक छात्रों की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार काम नहीं करेगी, तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों की आवाज उठाता रहेगा. प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: ABVP protest: जेएनयू प्रशासन के खिलाफ ABVP छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, जानिए वजह

मांगों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में 15 जून को कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में एबीवीपी के छात्र नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए सीएम आवास की तरफ बढ़े. छात्र प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे, इसी दौरान पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने की कोशिश की. छात्रों की मांग है कि दिल्ली सरकार, हादसे में घायल हुए छात्रों को उचित मुआवजा दे.

ये भी पढ़ें: विभिन्न कोर्स में बढ़ी फीस को लेकर आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्र पुलिस बंदोबस्त की पहली पंक्ति की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़े, जिसमें उन्हें चोटें भी आईं. पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया है. छात्रों का कहना है कि दिल्ली में मुखर्जी नगर सहित कालू सराय, जिया सराय, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी ओर करोल बाग सहित तमाम जगहों पर बड़ी संख्या में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. जिनमें फायर सेफ्टी उपकरण नहीं हैं. जिसकी वजह से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसका ताजा उदाहरण मुखर्जी नगर इलाके में 15 जून को हुई घटना है. छात्रों ने रस्सी के सहारे खिड़कियों से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई, इसमें कई छात्र घायल भी हुए.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
एबीवीपी का आरोप है कि इन सभी घटनाओं के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. जब तक छात्रों की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार काम नहीं करेगी, तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों की आवाज उठाता रहेगा. प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: ABVP protest: जेएनयू प्रशासन के खिलाफ ABVP छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, जानिए वजह

Last Updated : Jun 27, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.