ETV Bharat / state

DU Admissions 2023: एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में लगाया हेल्पडेस्क, यूजी व पीजी के छात्रों की करेगा मदद - akhil bhartiya vidtyarthi parishad

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीयू में प्रवेश लेने वाले छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगाया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के प्रवेश, परीक्षा एवं परिणाम तीनों विषयों पर कार्य करता है और छात्रों की मदद के लिए एक्टिव रहता है. छात्रों की सहायता के लिए एबीवीपी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो जाने तक हेल्पडेस्क का लगातार आयोजन करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए छात्र छात्राओं की सहायता हेतु नॉर्थ कैंपस समेत विभिन्न महाविद्यालयों में हेल्पडेस्क लगाई हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया के दौरान मदद के लिए डेस्क लगाई गई है. पिछले वर्ष की भांति वर्तमान सत्र में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जायेगी, ऐसे में बहुत से छात्रों को पोर्टल पर अपना डाक्यूमेंट्स व फीस लिंक नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में एबीवीपी उनकी मदद के लिए आगे आया है.

नए छात्रों के लिए मदद: नए छात्रों को काफी परेशानियां होती है जिसके लिए एवीबीपी ने डेस्क लगाई है. इन समस्याओं में मूल रूप से फीस की पेमेंट, डॉक्यूमेंट अपलोड, क्वेरी सॉल्व समेत कई समस्याएं शामिल हैं. ऐसी समस्या होने पर छात्रों को निदान करने के लिए एडमिशन ब्रांच तक आना पड़ रहा है. ऐसे में अभाविप द्वारा हेल्पडेस्क लगाकर ऐसे छात्रों की समस्या को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे छात्र जो पहली बार दिल्ली आये हैं उनकी भी समस्या का हल अभाविप के कार्यकर्ता हेल्पडेस्क के माध्यम से निकाल रहे हैं.

एबीवीपी सालोंभर करता है छात्रों की मदद: प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के लिए साल भर प्रवेश, परीक्षा एवं परिणाम तीनों विषयों पर कार्य करता है. ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में नया शहर और नई प्रक्रिया होने के नाते छात्रों को कई समस्याएं हो रही हैं, ऐसे में अभाविप छात्रों के लिए उनका प्रवेश पूर्ण हो जाने तक हेल्पडेस्क के माध्यम से उनकी समस्याओं का पूर्ण निदान करने को मौजूद हैं. आगामी समय में परास्नातक व स्नातक के स्पॉट राउंड के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होनी है, ऐसे में छात्रों की सहायता हेतु एबीवीपी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो जाने तक हेल्पडेस्क का लगातार आयोजन करेगी.

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए छात्र छात्राओं की सहायता हेतु नॉर्थ कैंपस समेत विभिन्न महाविद्यालयों में हेल्पडेस्क लगाई हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया के दौरान मदद के लिए डेस्क लगाई गई है. पिछले वर्ष की भांति वर्तमान सत्र में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जायेगी, ऐसे में बहुत से छात्रों को पोर्टल पर अपना डाक्यूमेंट्स व फीस लिंक नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में एबीवीपी उनकी मदद के लिए आगे आया है.

नए छात्रों के लिए मदद: नए छात्रों को काफी परेशानियां होती है जिसके लिए एवीबीपी ने डेस्क लगाई है. इन समस्याओं में मूल रूप से फीस की पेमेंट, डॉक्यूमेंट अपलोड, क्वेरी सॉल्व समेत कई समस्याएं शामिल हैं. ऐसी समस्या होने पर छात्रों को निदान करने के लिए एडमिशन ब्रांच तक आना पड़ रहा है. ऐसे में अभाविप द्वारा हेल्पडेस्क लगाकर ऐसे छात्रों की समस्या को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे छात्र जो पहली बार दिल्ली आये हैं उनकी भी समस्या का हल अभाविप के कार्यकर्ता हेल्पडेस्क के माध्यम से निकाल रहे हैं.

एबीवीपी सालोंभर करता है छात्रों की मदद: प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के लिए साल भर प्रवेश, परीक्षा एवं परिणाम तीनों विषयों पर कार्य करता है. ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में नया शहर और नई प्रक्रिया होने के नाते छात्रों को कई समस्याएं हो रही हैं, ऐसे में अभाविप छात्रों के लिए उनका प्रवेश पूर्ण हो जाने तक हेल्पडेस्क के माध्यम से उनकी समस्याओं का पूर्ण निदान करने को मौजूद हैं. आगामी समय में परास्नातक व स्नातक के स्पॉट राउंड के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होनी है, ऐसे में छात्रों की सहायता हेतु एबीवीपी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो जाने तक हेल्पडेस्क का लगातार आयोजन करेगी.

एवीबीपी द्वारा जारी पत्र
एवीबीपी द्वारा जारी पत्र

ये भी पढ़ें: एबीवीपी की गांधीगिरी : छात्र संघ चुनाव कराने की कर रहे थे मांग, पुलिस आई तो कपड़े उतार बोले- मार लो डंडे

ये भी पढ़ें: JNU में सीएचएस पुस्तकालय बंद करने का विरोध, अभाविप ने कहा- प्रशासन वापस ले निर्णय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.