नई दिल्ली: दिल्ली विश्विविद्यालय में छात्र संघ का चुनावी बिगुल बज चुका है, जिससे वहां राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इसकी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीयू छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. यह चुनाव समिति एबीवीपी से चुनाव लड़ने वाले डूसू प्रत्याशियों के चयन सहित चुनावों से संबंधित विभिन्न विषयों के लिए जिम्मेदार रहेगी.
एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिषेक टंडन ने कहा कि चुनाव समिति ने संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार करना शुरू कर दिया है. अभाविप के डूसू इन कैंपस अभियान को छात्रों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की सक्रियता का सजगता से प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी के संभावित प्रत्याशियों के नामों की शीघ्र घोषणा की जाएगी.
दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की डीयू के सभी कॉलेज इकाईयां छात्र-छात्राओं से निरंतर बातचीत कर अभाविप नीत पिछले डूसू के कामकाज को बता रही है. साथ ही अभाविप यह डूसू चुनाव जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी, उस पर भी राय ली जा रही है.
ABVP डूसू चुनाव समिति का अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिषेक टंडन को बनाया गया है. अभाविप की चुनाव समिति में अभाविप की अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख मनु शर्मा कटारिया, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य निधि त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिषेक टंडन, प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री, प्रदेश संगठन मंत्री राम कुमार, उत्तरी विभाग प्रमुख ललित पांडेय शामिल हैं. अभाविप की चुनाव समिति संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के लिए शुक्रवार से बैठक भी शुरू कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: