ETV Bharat / state

DUSU Election 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एबीवीपी और एसएफआई की छात्र रैली आज, हंगामा होने के आसार - dusu election update news

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में आज स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (SFI) और ABVP विशाल छात्र गर्जना रैली करेंगे. एक दिन में ही दो-दो छात्र संगठन की रैली है, जिससे आपस में भिड़ने और बवाल होने की संभावना भी बढ़ गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 9:38 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में जैसे-जैसे छात्र संघ के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे छात्र संगठन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. बुधवार को जहां स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) के द्वारा नॉर्थ कैंपस के आर्ट्स फैकल्टी में छात्र रैली आयोजित होनी है. वहीं, एबीवीपी ने भी ऐलान किया है कि वह बुधवार को यानी आज विशाल छात्र गर्जना रैली करेंगे. एक दिन में ही दो-दो छात्र संगठन रैली करेंगे तो आपस में भिड़ने और बवाल होने की संभावना भी बढ़ गई है.

दरअसल, दोनों छात्र संगठन की रैली का समय भी करीब एक बजे का तय किया गया है. हालांकि, दोनों संगठन की रैली को देखते हुए मौके पर दिल्ली पुलिस भी मौजूद रहेगी. आइए जानते हैं रैली निकालने के पीछे इनकी क्या मांग है.

एबीवीपी की गर्जना रैली में क्या है मांग

  1. कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना
  2. कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण की व्यवस्था
  3. सभी कॉलेजों में छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा
  4. विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के लिए विशेष बस सेवा
  5. स्नातकोत्तर छात्रों के लिए एक कोर्स एक शुल्क लागू करवाने
  6. कॉलेज कैंटीनों में भोजन की गुणवत्ता में सुधार
  7. विश्वविद्यालय परिसर में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति
  8. सभी कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल की स्थापना करवाने

एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने बताया कि बीते दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान छात्राओं के लिए हॉस्टल खोलने, सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने, सुरक्षा मजबूत करने तथा स्पोर्ट्स की सुविधाएं बेहतर करने जैसे विभिन्न मांगों को उठाया गया. यह प्रदर्शन सभी कॉलेजों के मुख्य द्वार पर हुआ जहां बड़ी संख्या में संबंधित कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र बेहतर सुविधाओं के अभाव में लगातार परेशान हो रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेजों के प्रशासन तथा दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से माँग करती है कि छात्रों की समस्याओं को बारीकी से समझा जाए तथा उन समस्याओं का निवारण शीघ्र ही किया जाए.

एसएफआई की रैली

नॉर्थ कैंपस में एसएफआई के द्वारा होने वाले साड्डा हक छात्र रैली में जहां एबीवीपी के चार साल के कामकाज को टारगेट किया जाएगा. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र आवास सुविधाओं की कमी से लेकर लगातार बढ़ती फीस की समस्या से परेशान हैं. एसएफआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि डीयू छात्रों के मुद्दों को संबोधित करने के लिए, एसएफआई डीयू ने केंद्र सरकार और डीयू प्रशासन से फिर से अपने अधिकारों की मांग करने के लिए छात्रों की एक विशाल रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है. एसएफआई दिल्ली भर के डीयू कॉलेजों में रैली के लिए अभियान चला रही है और 13 सितंबर को हजारों छात्रों की भीड़ के इसमें शामिल होने की उम्मीद कर रही है. इसके साथ ही रैली के समापन पर दिल्ली विश्वविद्यालय में एसएफआई चुनावी घोषणा पत्र सहित आगामी डूसू चुनाव से संबंधित घोषणाएं करेगी.

एसएफआई की मांग

  1. सभी कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा.
  2. सभी छात्रों को दिल्ली मेट्रो में पास मिले
  3. चार साल स्नातक पाठ्यक्रम वापस लिया जाए
  4. एंट्री गुंडागर्दी स्क्वाड सभी कॉलेज में बनाए जाए
  5. सभी कॉलेज में मेंटल हेल्थ क्लिनिक बनाए जाए.

यह भी पढ़ें-DUTA Election 2023: शिक्षक संगठनों ने किए अपनी अपनी जीत के दावे, ये वादे पूरे, ये रहे अधूरे

यह भी पढ़ें-दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की क्या है प्लानिंग, जानें

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में जैसे-जैसे छात्र संघ के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे छात्र संगठन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. बुधवार को जहां स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) के द्वारा नॉर्थ कैंपस के आर्ट्स फैकल्टी में छात्र रैली आयोजित होनी है. वहीं, एबीवीपी ने भी ऐलान किया है कि वह बुधवार को यानी आज विशाल छात्र गर्जना रैली करेंगे. एक दिन में ही दो-दो छात्र संगठन रैली करेंगे तो आपस में भिड़ने और बवाल होने की संभावना भी बढ़ गई है.

दरअसल, दोनों छात्र संगठन की रैली का समय भी करीब एक बजे का तय किया गया है. हालांकि, दोनों संगठन की रैली को देखते हुए मौके पर दिल्ली पुलिस भी मौजूद रहेगी. आइए जानते हैं रैली निकालने के पीछे इनकी क्या मांग है.

एबीवीपी की गर्जना रैली में क्या है मांग

  1. कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना
  2. कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण की व्यवस्था
  3. सभी कॉलेजों में छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा
  4. विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के लिए विशेष बस सेवा
  5. स्नातकोत्तर छात्रों के लिए एक कोर्स एक शुल्क लागू करवाने
  6. कॉलेज कैंटीनों में भोजन की गुणवत्ता में सुधार
  7. विश्वविद्यालय परिसर में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति
  8. सभी कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल की स्थापना करवाने

एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने बताया कि बीते दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान छात्राओं के लिए हॉस्टल खोलने, सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने, सुरक्षा मजबूत करने तथा स्पोर्ट्स की सुविधाएं बेहतर करने जैसे विभिन्न मांगों को उठाया गया. यह प्रदर्शन सभी कॉलेजों के मुख्य द्वार पर हुआ जहां बड़ी संख्या में संबंधित कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र बेहतर सुविधाओं के अभाव में लगातार परेशान हो रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेजों के प्रशासन तथा दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से माँग करती है कि छात्रों की समस्याओं को बारीकी से समझा जाए तथा उन समस्याओं का निवारण शीघ्र ही किया जाए.

एसएफआई की रैली

नॉर्थ कैंपस में एसएफआई के द्वारा होने वाले साड्डा हक छात्र रैली में जहां एबीवीपी के चार साल के कामकाज को टारगेट किया जाएगा. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र आवास सुविधाओं की कमी से लेकर लगातार बढ़ती फीस की समस्या से परेशान हैं. एसएफआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि डीयू छात्रों के मुद्दों को संबोधित करने के लिए, एसएफआई डीयू ने केंद्र सरकार और डीयू प्रशासन से फिर से अपने अधिकारों की मांग करने के लिए छात्रों की एक विशाल रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है. एसएफआई दिल्ली भर के डीयू कॉलेजों में रैली के लिए अभियान चला रही है और 13 सितंबर को हजारों छात्रों की भीड़ के इसमें शामिल होने की उम्मीद कर रही है. इसके साथ ही रैली के समापन पर दिल्ली विश्वविद्यालय में एसएफआई चुनावी घोषणा पत्र सहित आगामी डूसू चुनाव से संबंधित घोषणाएं करेगी.

एसएफआई की मांग

  1. सभी कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा.
  2. सभी छात्रों को दिल्ली मेट्रो में पास मिले
  3. चार साल स्नातक पाठ्यक्रम वापस लिया जाए
  4. एंट्री गुंडागर्दी स्क्वाड सभी कॉलेज में बनाए जाए
  5. सभी कॉलेज में मेंटल हेल्थ क्लिनिक बनाए जाए.

यह भी पढ़ें-DUTA Election 2023: शिक्षक संगठनों ने किए अपनी अपनी जीत के दावे, ये वादे पूरे, ये रहे अधूरे

यह भी पढ़ें-दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की क्या है प्लानिंग, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.