ETV Bharat / state

एबीवीपी व डूसू ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, कोर्ट जाने का किया फैसला

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 12:05 PM IST

डीयू से संबद्ध व दिल्ली सरकार से सौ फीसदी वित पोषित 12 कॉलेजों में शिक्षकों को स्टूडेंट सोसायटी फंड से वेतन दिए जाने के दिल्ली सरकार के आदेश के कारण हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर एबीवीपी और डूसू के नेतृत्व में छात्रों ने आईटीओ से दिल्ली सचिवालय तक मार्च निकाला.

ABVP and DUSU protest against delhi government at the secretariat in delhi
सरकार के फैसले के खिलाफ ABVP और DUSU का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने डीयू के सौ फीसदी वित्त पोषित कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों को स्टूडेंट्स सोसायटी फंड से सैलरी देने को लेकर जारी किए नोटिफिकेशन पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के नेतृत्व में छात्रों ने आईटीओ से दिल्ली सचिवालय तक मार्च निकाला.

डूसू ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

इस दौरान कई बार दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. वहीं पुलिस मुख्यालय के पास कुछ प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके अलावा डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया, सह सचिव शिवांगी खरवाल के साथ कुछ छात्र पुलिस को चकमा देकर दिल्ली सचिवालय तक पहुंचने में कामयाब हुए जहां पर एक बार फिर दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिय. वहीं प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

दिल्ली सरकार कर रही छात्र विरोधी कार्य

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री छात्रों के विरोध में काम कर रही हैं जो कि एबीवीपी और डूसू उन्हें यह काम नहीं करने देगी क्योंकि स्टूडेंट सोसाइटी फंड का पैसा छात्रों के हित में काम करने के लिए है ना कि शिक्षकों और कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए बनाया गया है. वहीं प्रदर्शनकारी भरत शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और वह अगर कॉलेज को संचालित सही से नहीं कर सकती है तो सत्ता में रहने के लायक नहीं है.

पुलिस की कार्रवाई से डरने वाले नहीं

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा कि सरकार का यह फैसला छात्र विरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्टूडेंट सोसाइटी फंड से शिक्षकों और कर्मचारियों की सैलरी देने की बात कही है उसी पूरे मामले को लेकर हम सभी सरकार अपना पक्ष रखने के लिए आए थे पर सरकार इतना डर गई है कि हमारी बात सुने बगैर ही हम पर पुलिस कार्रवाई करवा रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम पुलिस की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है. साथ ही कहा कि इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे और सरकार को स्टूडेंट सोसाइटी फंड के पैसे का उपयोग नहीं करने देंगे.

इस प्रदर्शन में डूसू उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर, सह सचिव शिवांगी खरवाल और बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने डीयू के सौ फीसदी वित्त पोषित कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों को स्टूडेंट्स सोसायटी फंड से सैलरी देने को लेकर जारी किए नोटिफिकेशन पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के नेतृत्व में छात्रों ने आईटीओ से दिल्ली सचिवालय तक मार्च निकाला.

डूसू ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

इस दौरान कई बार दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. वहीं पुलिस मुख्यालय के पास कुछ प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके अलावा डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया, सह सचिव शिवांगी खरवाल के साथ कुछ छात्र पुलिस को चकमा देकर दिल्ली सचिवालय तक पहुंचने में कामयाब हुए जहां पर एक बार फिर दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिय. वहीं प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

दिल्ली सरकार कर रही छात्र विरोधी कार्य

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री छात्रों के विरोध में काम कर रही हैं जो कि एबीवीपी और डूसू उन्हें यह काम नहीं करने देगी क्योंकि स्टूडेंट सोसाइटी फंड का पैसा छात्रों के हित में काम करने के लिए है ना कि शिक्षकों और कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए बनाया गया है. वहीं प्रदर्शनकारी भरत शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और वह अगर कॉलेज को संचालित सही से नहीं कर सकती है तो सत्ता में रहने के लायक नहीं है.

पुलिस की कार्रवाई से डरने वाले नहीं

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा कि सरकार का यह फैसला छात्र विरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्टूडेंट सोसाइटी फंड से शिक्षकों और कर्मचारियों की सैलरी देने की बात कही है उसी पूरे मामले को लेकर हम सभी सरकार अपना पक्ष रखने के लिए आए थे पर सरकार इतना डर गई है कि हमारी बात सुने बगैर ही हम पर पुलिस कार्रवाई करवा रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम पुलिस की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है. साथ ही कहा कि इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे और सरकार को स्टूडेंट सोसाइटी फंड के पैसे का उपयोग नहीं करने देंगे.

इस प्रदर्शन में डूसू उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर, सह सचिव शिवांगी खरवाल और बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Last Updated : Oct 21, 2020, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.