नई दिल्ली: मंगलवार से दिल्ली सरकार ने दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री डीटीसी योजना लागू की है. आम आदमी पार्टी इसे लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है. इस मुद्दे पर पार्टी नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आतिशी ने कहा कि आज महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने दिल्ली सरकार के इस फैसले की सराहना की और कहा यह दुनिया में पहली बार हो रहा है, जब विशेष रूप से महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जा रही है.
'महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी'
उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को मिलने वाला पिंक टिकट को सिर्फ टिकट नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण के एक प्रतीक रूप में चिन्हित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि सकल घरेलू उत्पाद में भी वृद्धि होगी. विश्व बैंक के आंकड़ों का हवाला देते हुए आतिशी ने कहा कि भारतीय महिला श्रम शक्ति भागीदारी में 132 देशों में 120 वें पायदान पर है. रोजगार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर हम भारत की जीडीपी 27 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं.
'ऐतिहासिक कदम'
आतिशी ने इस आंकड़े का भी हवाला दिया कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था के विकास में केवल 11 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं, जो दुखद है और इसमें बढ़ोतरी के लिए यह मुफ्त डीटीसी योजना एक बड़ा माध्यम साबित होगी. वहीं दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के सभी बसों में मार्शल नियुक्त किए जाने पर भी आतिशी ने महिला सुरक्षा से जोड़ा और कहा कि राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह एक ऐतिहासिक कदम है.
पत्रकार ने जब आतिशी से पूछा कि मनोज तिवारी इन योजना को चुनावी स्टंट बता रहे है. इस पर आतिशी का जवाब था कि कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है और वहां भी चुनाव होने हैं. अगर मनोज तिवारी को यह चुनावी स्टंट लगता है, तो वे वहां भी यह स्टंट क्यों नहीं दिखाते.