नई दिल्ली: नवरात्रि के तीसरे दिन माता कालकाजी मंदिर में हजारों भक्त दर्शन करने पहुंचे. नवरात्रि के तीसरे दिन मां कालका को लाल रंग के फूलों से सजाया गया. मंदिर में माता की भव्य आरती की गई. नवरात्र शुरू होने के दिन से ही भक्त अहले सुबह यहां पहुंच जाते हैं और माता ते दर्शन के लिए लाईन में लग जाते हैं. हजारों भक्त प्रतिदिन कालकाजी मंदिर पहुंच रहे हैं और मां कालका के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
24 घंटे पहुंच रहे हैं भक्त: कालकाजी मंदिर में यू तो सालों भर भक्तों का ताता लगा रहता है लेकिन नवरात्रों में विशेष रूप से लाखो भक्त कालकाजी मंदिर में माता कालका के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भक्त दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचते हैं. नवरात्र के दौरान भक्तों का मंदिर में 24 घंटे आना जाना लगा हुई है. मंदिर पहुंच कर लोग माता के भव्य रूप का दर्शन कर रहे हैं. सबसे अधिक भीड़ सुबह के तीन चार बजे से दस बजे तक और फिर शाम के आरती के वक्त दिखाई देती है.
ये भी पढे़ं: Navratri 2023: शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां कालकाजी की आरती दर्शन, सफेद फूलों से सजाया गया दरबार
देश भर में नवरात्रों की धूम के बीच चारों ओर जगत जननी मां जगदंबा की आराधना की जा रही है. नवरात्रों के दौरान मां कालका के दरबार को खूबसूरत फूलों से सजाया जा रहा है और उनकी सुबह शाम आरती की जा रही है. नवरात्रों के दौरान कालकाजी मंदिर में माता कालका के दरबार को अलग-अलग दिन अलग-अलग रंग के खूबसूरत फूलों से सजाया जा रहा है. नवरात्र के पहले दिन माता को उजले और हल्के गुलाबी रंग के फूलों से सजाया गया था, दूसरे दिन मां कालका देवी को उजले रंग के फूल से सजाया गया था. तीसरे दिन मां कालका को लाल रंग के फूलों से सजाया गया. इस मंदिर के पौराणिक महत्व भी काफी अधिक है जिसके वजह से लोग दूर- दूर से दर्शन करने आते हैं.
ये भी पढे़ं: Navratri 2023: पहले दिन कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम