ETV Bharat / state

MCD Elections: 10 नवंबर के बाद 'आप' जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट - आम आदमी पार्टी

राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव का बिगुल बज चुका है. 4 दिसंबर को मतदान होंगे और 7 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. इसे लेकर अभी तक किसी भी पार्टी ने टिकट की घोषणा नहीं की है. लेकिन आम आदमी पार्टी 10 नवंबर के बाद अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी.

MCD elections
MCD elections
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) का बिगुल बज गया है. इस चुनाव में जहां भाजपा पर 15 साल के शासन को बरकरार रखने का प्रेशर होगा. वहीं कांग्रेस भी एमसीडी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का प्लान कर रही है. इन सबसे अलग आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि इस बार एमसीडी में दिल्ली की जनता केजरीवाल के नाम पर वोट देगी. एमसीडी का चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी कार्यकर्ता को एकजुट होने का आह्वान किया है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली स्तिथ आम आदमी पार्टी कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो रहा है. यहां एमसीडी चुनाव जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा हो रही है.

कौन कर रहा है प्रचार, बनाई जाए लिस्ट: 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होना है और 7 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. हालांकि अभी किसी भी पार्टी ने टिकट की घोषणा नहीं की है. लेकिन देखने में मिल रहा है कि लोग खुद को उम्मीदवार बन वार्ड में प्रचार कर रहे हैं और पार्टी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे लेकर आम आदमी पार्टी की महिला विंग को पार्टी की ओर से निर्देश मिला है कि वह अपने-अपने वार्ड में उन लोगों की लिस्ट बनाए जो चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं और वो जो पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. ऐसे लोगों को बायो डाटा लेकर पार्टी कार्यालय भी बुलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: एआईएमआईएम दिल्ली नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ेगी :कलीमुल हफ़ीज़

10 नवंबर के बाद पहली लिस्ट: एमसीडी चुनाव में एक माह से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में टिकट पाने के लिए उम्मीदवार पार्टी कार्यालय भी पहुंच रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सूत्रों के लिए तो वह एमसीडी चुनाव को लेकर पहली लिस्ट 10 नवंबर के बाद जारी करेंगे. सूत्रों का कहना है कि पार्टी का सभी वार्ड पर सर्वे का काम चल रहा है, जो आने वाले दिनों में खत्म हो रहा है. इस सर्वे के रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे और लिस्ट जारी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) का बिगुल बज गया है. इस चुनाव में जहां भाजपा पर 15 साल के शासन को बरकरार रखने का प्रेशर होगा. वहीं कांग्रेस भी एमसीडी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का प्लान कर रही है. इन सबसे अलग आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि इस बार एमसीडी में दिल्ली की जनता केजरीवाल के नाम पर वोट देगी. एमसीडी का चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी कार्यकर्ता को एकजुट होने का आह्वान किया है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली स्तिथ आम आदमी पार्टी कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो रहा है. यहां एमसीडी चुनाव जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा हो रही है.

कौन कर रहा है प्रचार, बनाई जाए लिस्ट: 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होना है और 7 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. हालांकि अभी किसी भी पार्टी ने टिकट की घोषणा नहीं की है. लेकिन देखने में मिल रहा है कि लोग खुद को उम्मीदवार बन वार्ड में प्रचार कर रहे हैं और पार्टी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे लेकर आम आदमी पार्टी की महिला विंग को पार्टी की ओर से निर्देश मिला है कि वह अपने-अपने वार्ड में उन लोगों की लिस्ट बनाए जो चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं और वो जो पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. ऐसे लोगों को बायो डाटा लेकर पार्टी कार्यालय भी बुलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: एआईएमआईएम दिल्ली नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ेगी :कलीमुल हफ़ीज़

10 नवंबर के बाद पहली लिस्ट: एमसीडी चुनाव में एक माह से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में टिकट पाने के लिए उम्मीदवार पार्टी कार्यालय भी पहुंच रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सूत्रों के लिए तो वह एमसीडी चुनाव को लेकर पहली लिस्ट 10 नवंबर के बाद जारी करेंगे. सूत्रों का कहना है कि पार्टी का सभी वार्ड पर सर्वे का काम चल रहा है, जो आने वाले दिनों में खत्म हो रहा है. इस सर्वे के रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे और लिस्ट जारी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.