नई दिल्ली: राजधानी के सिविक सेंटर में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीत लिया. इस जीत से आप बेहद गदगद है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा के सांसदों ने भी मेयर और डिप्टी मेयर को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली को नया मेयर मिल गया है, अब वह अपने वादों को पूरा करें, क्योंकि जनता उनकी ओर देख रही है.
भाजपा प्रवक्ता ने साधा निशाना: इधर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नगर निगम महापौर एवं उप महापौर का चुनाव जीत कर भी हार गई. ऐसा इसलिए है क्योंकि महापौर चुनाव में आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों ने और उप महापौर चुनाव में 4 पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया. वहीं दो ने खाली पर्ची डाली. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा पार्षदों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद फोन ले जाने को लेकर काफी हंगामा भी हुआ. आप विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर आम आदमी पार्टी का बना और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य भी आप का ही होगा, भले ही सदन पूरी रात चले.
पद का गलत इस्तेमाल: भाजपा प्रवक्ता ने कहा की अपने पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से त्रस्त आम आदमी पार्टी, महापौर का दुरुपयोग कर रही है. वे नियमों का उल्लंघन कर स्थायी समिति सदस्यों के चुनाव में अपने पार्षदों को फोन लेकर भेज रही है. असल में आम आदमी पार्टी अब स्थायी समिति चुनाव बाधित करना चाहती है क्योंकि उसमें भाजपा जीत रही है. पार्टी की ओर से निगम चुनाव कार्य देखने वाले दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मलहोत्रा ने बताया कि भाजपा के तीनों स्थायी समिति प्रत्याशियों ने महापौर कार्यालय में चुनाव में फोन के उपयोग पर आपत्ति की लिखित शिकायत दी है. मल्होत्रा ने कहा की यह संवैधानिक गुप्त मतदान प्रक्रिया के विरुद्ध है और भाजपा स्थायी समिति सदस्यों का चुनाव पुनः कराने की मांग करती है.
यह भी पढ़ें-Delhi mayor election: AAP ने BJP को किया ट्रोल, मनोज तिवारी बोले- AAP जीत जरूर गई लेकिन मन से हारी हुई है