नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोगों को बुधवार को नया मेयर मिल गया है. आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय AAP की एमसीडी में पहली मेयर बनीं. इसके साथ ही आले इक़बाल डिप्टी मेयर बने. साथ ही स्टेंडिंग कमिटी में आप के 6 सदस्य बने. आप इस जीत से काफी गदगद है. AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल से लेकर पार्टी के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस खुशी को जाहिर किया. वहीं, आप ने सोशल मीडिया पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
हालांकि, इसके जवाब में भाजपा ने अपना जवाब दिया. ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि गुंडे हार गए, जनता जीत गई, दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. शैली ओबरॉय को मेयर और आले इक़बाल को डिप्टी मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई दी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहेदिल से एक बार फिर से आभार. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले इक़बाल को बहुत बहुत बधाई. बीजेपी केंद्र सरकार और एलजी साहब तक, सब संविधान के खिलाफ जाकर रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन दिल्ली की जानता ने कर दिखाया. एमसीडी में भी केजरीवाल. गुंडे हार गए जनता जीत गई.
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी में आप का परचम लहराया है. हमारे दोनों नेताओं को मेयर और डिप्टी मेयर बनने के लिए बधाई. दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि गुंडागर्दी हारी, जनता जीती. दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. आप विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि जुगनुओं ने फिर अंधेरों से लड़ाई जीत ली. गुंडे फिर से हार गए जनता ने लड़ाई जीत ली. ढाई महीने तक संघर्ष के बाद आज दिल्ली की जनता को मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया.
इसे भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: बीजेपी पार्षदों ने सदन में किया हनुमान चालीसा का पाठ, जानें क्यों
सोशल मीडिया से भाजपा ने बनाई दूरी: मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव जीतने के बाद जहां आप गदगद दिखाई दी. वहीं, भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से लेकर दिल्ली के भाजपा दिग्गज नेता ने सोशल मीडिया पर कोई ट्वीट और प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, जनता जीत गई और गुंडे हार गए. इस पर दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जीतने के बाद सम्मान से बोलना चाहिए. लेकिन गुंडे हार गए और जनता जीत गई यह क्या है. आप जीत जरूर गई लेकिन मन से हारी हुई है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध, लोगों ने कहा- चारपहिया में वक्त और पैसा दोनों होंगे बर्बाद