नई दिल्लीः हाल में आए चुनावी नतीजे के बाद आम आदमी पार्टी का मनोबल बढ़ (AAP morale boosted by recent election results) गया है. गुजरात परिणाम के बाद राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज भी मिल गया. कार्यालय की छत पर लगी हार्डिंग यह बता रही है कि पार्टी अब पूरे देश में छाने की तैयारी कर रही है. 10 साल पहले अस्तित्व में आई आम आदमी पार्टी का दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित एक सरकारी आवास में मुख्यालय है. पहले इस आवास का इस्तेमाल पार्टी की होर्डिंग्स और पोस्टर के लिए होता था, लेकिन अब आप नेता छत को मंच के रूप में इस्तेमाल करने लगे हैं. इन नेताओं का कहना है कि अब पूरे देश में झाड़ू चलेगा.
इशारा साफ है कि 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव भी आम आदमी पार्टी दमखम से लड़ेगी. 10 वर्षों के सफर में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों के एलिट ग्रुप में शामिल हो गई है, लेकिन राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आप को क्या लाभ होंगे और उनके लिए राजनीति का अगला सफर कितना आसान होगा, रणनीति क्या होगी, मंथन शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय साफ कहते हैं कि देश का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है, जहां पर आम आदमी पार्टी का वॉलंटियर नहीं है.
उनका कहना है कि जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ तो हर व्यक्ति एक ही बात कहता था कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस को तो हरा सकती है, लेकिन भाजपा का कुछ नहीं बिगाड़ सकती. पार्टी इस संदेश के साथ राष्ट्रीय पार्टी बन गई है कि देश के लोग अगर खड़े हो जाएं तो इस झाड़ू में इतनी ताकत है कि कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा की भी गंदगी साफ कर सकती है. देश का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है, जहां पर आम आदमी पार्टी का वॉलंटियर नहीं है. अभी तक पार्टी के सिंबल के लिए संघर्ष करना पड़ता था. अभी हम सिर्फ दिल्ली और पंजाब में मान्यता प्राप्त पार्टी थे.
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में खाता भी नहीं खोल पाई आम आदमी पार्टी, सभी 67 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
बार-बार नहीं बदलेगा सिंबलः उन्होंने कहा कि गोवा में पिछली बार के चुनाव में मान्यता प्राप्त पार्टी बने. इसके अलावा देश के दूसरे राज्य में जहां भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही थी, वहां सिंबल के लिए संघर्ष करना पड़ता था और हमें अलग-अलग सिंबल मिलता था. अब आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय बन गई है और अब पूरे देश के अंदर चुनाव में झाड़ू का ही सिंबल मिलेगा. चाहे आप किसी भी जगह पर चुनाव लड़ेंगे. आज गुजरात के लोगों ने झाड़ू का निशान आम आदमी पार्टी के लिए रिजर्व कर दिया है और अब पूरे देश में झाड़ू चलाने का रास्ता साफ हो गया है.
पूरा देश चाहता है बदलावः गोपाल राय कहते हैं कि जनता साफ संकेत दे रही है कि बदलाव भी संभव है. जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का खस्ताहाल है. पूरा देश बदलाव चाहता है. गुजरात ने वह रास्ता खोला है. दिल्ली से आवाज निकली है कि झाड़ू हर तरह के बदलाव कर सकती है. आज आम आदमी पार्टी में भाजपा का संगठन के स्तर पर भी मुंहतोड़ जवाब देने की शक्ति पैदा हो चुकी है. उन्होंने अपील की है कि सभी वॉलंटियर अपने गांव मोहल्ले में संगठन बनाएं. संगठन के माध्यम से ही जीत का रास्ता निकलेगा. दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात होते हुए देश में बदलाव का रास्ता निकलेगा.
यह भी पढ़ेंः MCD में वार्ड कमेटी का चुनाव दिलचस्प, 7 जोन में AAP और 4 में BJP को बहुमत
बदल रही है देश की हवाः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह कहते हैं कि 10 साल पहले जब हमने आम आदमी पार्टी का गठन किया, तब लोग कहते थे कि यह कितनी सीटें जीतेंगे? लेकिन दिल्ली की जनता एक बार नहीं तीन-तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई. पंजाब में पहली बार हमारी 20 सीट आई और दूसरे चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. गोवा जैसे सुदूर राज्य में आम आदमी पार्टी को 2 सीटें मिली और गुजरात जो भारतीय जनता पार्टी का गढ़ कहा जाता है, वहां की जनता ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया. भाजपा भले ही अपने गढ़ गुजरात में जीत गई, लेकिन बाकी चुनाव परिणाम से साफ है कि अब देश में हवा बदल रही है.
आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिलने के मायनेः
- आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न या पार्टी चिह्न झाड़ू परमानेंट हो जाएगा. अब आम आदमी का पूरे देश में एक ही चुनाव चिह्न होगा. पार्टी का यह झाडू चिह्न उनके लिए रिजर्व होगा.
- राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अब बैलेट/ईवीएम में ऊपर नजर आ सकेगी (अल्फाबेट के मुताबिक)
- आम आदमी पार्टी को देश की राजधानी में एक दफ्तर मिल सकेगा.
- आम आदमी पार्टी को अब तक कुछ रुपए खर्च करके वोटर लिस्ट प्राप्त करनी होती थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी को अधिकार होगा कि वह हर राज्य में वोटर लिस्ट मुफ्त में पा सकें.
- राष्ट्रीय स्तर पर अब आम आदमी पार्टी 20 से ज्यादा स्टार कैंपेनर को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती है. यह संख्या बढ़कर अब 40 तक पहुंच जाएगी.
- राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त होने के बाद आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में आम लोगों को संबोधित करने के लिए रेडियो और टेलीविजन पर समय मिल सकेगा.
- राष्ट्रीय दर्जा वाली पार्टी के अध्यक्ष सरकारी आवास पाने के पात्र होते हैं.
- नामांकन पत्र में अब केवल एक प्रस्तावक की आवश्यकता रहेगी.
- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप