नई दिल्ली : राजधानी में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी लगातार रानी झांसी फ्लाईओवर मामले पर भाजपा और उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर सवाल उठा रही है, जिसके लिए अब आप ने भाजपा नेताओं के दबाव में उत्तरी दिल्ली के कमिश्नर पर 3 साल से इस मामले की रिपोर्ट नहीं देने का आरोप लगाया है.
मालूम हो कि पार्टी ने विपक्ष में रहते हुए लगातार 5 साल तक इस मुद्दे पर भाजपा का घेराव किया था. उस दौरान आप ने फ्लाईओवर के बनने में लगे समय और भूमि अधिग्रहण को लेकर सवाल पूछे थे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 400 से ज्यादा नए कोरोना मामले, 0.6 फीसदी पहुंचा संक्रमण दर
409 फीसदी बढ़ गई थी लागत
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने में 24 साल लग गए, जिसके बाद 409 फीसदी तक लागत बढ़ गई. भारद्वाज ने आरोप लगाया कि 546 करोड़ की लागत वाले इस फ्लाईओवर को 724.22 करोड़ में तैयार किया गया, जिसका जिक्र 2018 में आई एमसीडी की ऑडिट रिपोर्ट में किया गया है.
कमिश्नर को जारी हुआ था नोटिस
भारद्वाज ने आगे कहा कि फ्लाईओवर की ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, लेकिन निगम के कमिश्नर ने उन सवालों का जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम ने कसी कमर, कूड़े के लिए गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी नई मशीनें
भाजपा नेताओं को है डर
वहीं भाजपा को निशाने पर लेते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस मामले में बीते 3 सालों में कमिश्नर ने रिपोर्ट नहीं दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कमिश्नर पर दबाव बना रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इसमें कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आएंगे.