नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आई. वहीं, शुक्रवार को गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही मतदान के दिन को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से की गई खास तैयारियों का भी जिक्र किया.
'बीजेपी को हराने का कर रहे काम'
गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है और आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के काम के दम पर बीजेपी को चुनौती दे रही है. आम आदमी पार्टी हर एक विधानसभा क्षेत्र, वार्ड और पोलिंग स्टेशन पर बीजेपी को हराने के लिए काम कर रही है.
'मतदान वाले दिन लोगों को करेंगे जागरूक'
12 मई को होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने खास रणनीति बना ली है. गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर 13,823 बूथ हैं और हर बूथ पर आम आदमी पार्टी ने 10 विजय प्रमुख बनाए हैं, जो कि मतदान वाले दिन लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे और जनता को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.
'हर वार्ड में 'आप' की टीम'
गोपाल राय ने बताया कि धनबल और शराब का इस्तेमाल ना हो सके, उसे रोकने के लिए आम आदमी पार्टी ने खूफिया कैमरे से लैस अपनी टीमों को हर वार्ड में उतारा है जो कि 9, 10 और 11 मई की रात को निगरानी रखेंगी कि चुनाव को किसी भी तरह से प्रभावित ना किया जा सके.
EC तक 'आप' पहुंचाएगी शिकायत
आम आदमी पार्टी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर चुनाव में किसी भी तरह की धांधली सामने आने पर या पोलिंग स्टेशन पर आ रही किसी भी तरह की खराबी की शिकायत की जा सकती है, जिसे आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग और प्रशासन तक पहुंचा कर उसका तुरंत समाधान करने का आग्रह करेगी.
इस दौरान गोपाल राय ने यह भी कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी आम आदमी पार्टी के फेसबुक और ट्वीटर पर भी दी जा सकती है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने लगभग 2 महीने पहले अपना चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया था, जो कि 3 चरणों में शुक्रवार को खत्म हो गया है.