नई दिल्ली: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों पर हुए हमले के बाद देशभर के डॉक्टर्स ने हड़ताल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन से कई राज्यों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ऐसे मामले में जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है.
वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर डॉ. हर्षवर्धन पर तंज कसते हुए कहा कि वाह रे स्वास्थ्य मंत्री जी जो मरीज़ हड़ताल की वजह से अस्पतालों में मर रहे हैं, आपको उसकी बिलकुल चिंता नहीं. डॉक्टरों के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए लेकिन मरीजों को भी बचाइए और हड़ताल खत्म कराइए मंत्री जी.
-
वाह रे स्वास्थ्य मंत्री जी जो मरीज़ हड़ताल की वजह से अस्पतालों में मर रहे हैं आपको उसकी बिलकुल चिंता नही डॉक्टरो के साथ कोई दुर्व्यवहार नही होना चाहिये लेकिन मरीज़ों को भी बचाइये हड़ताल ख़त्म कराइए मंत्री जी। https://t.co/LrP9SivX7y
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वाह रे स्वास्थ्य मंत्री जी जो मरीज़ हड़ताल की वजह से अस्पतालों में मर रहे हैं आपको उसकी बिलकुल चिंता नही डॉक्टरो के साथ कोई दुर्व्यवहार नही होना चाहिये लेकिन मरीज़ों को भी बचाइये हड़ताल ख़त्म कराइए मंत्री जी। https://t.co/LrP9SivX7y
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 15, 2019वाह रे स्वास्थ्य मंत्री जी जो मरीज़ हड़ताल की वजह से अस्पतालों में मर रहे हैं आपको उसकी बिलकुल चिंता नही डॉक्टरो के साथ कोई दुर्व्यवहार नही होना चाहिये लेकिन मरीज़ों को भी बचाइये हड़ताल ख़त्म कराइए मंत्री जी। https://t.co/LrP9SivX7y
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 15, 2019
जाने क्या था मामला
बता दें कि 10 जून को नील रत्न सरकार (NRS) मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. गुस्साए परिजनों ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों को गालियां दीं. इसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि जब तक परिजन हमसे माफी नहीं मांगते हम प्रमाणपत्र नहीं देंगे.
मामले में हिंसा भड़क गई और कुछ देर बाद हथियारों के साथ भीड़ ने हॉस्टल में हमला कर दिया. इसमें दो जूनियर डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि कई और को भी चोटें आईं. इस पूरे मामले पर ममता बनर्जी ने हड़ताल वाले डॉक्टरों की निंदा की तो मामला तूल पकड़ता गया. एमआरएस कॉलेज के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल समेत बंगाल के कई अस्पतालों के डॉक्टर अभी तक इस मामले में अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं.